नवविवाहित दंपती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, एक साल पहले ही दोनों ने की थी लव मैरिज

कानपुर में धारदार हथियार से दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। जिसमें नवविवाहित दंपती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह कमरे में दोनों की लाश मिली। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर से दंपति की हत्या का मामला सामने आया है। जिले के बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग में नवविवाहित दंपति की धारदार हथियाक से गला रेतकर हत्या कर दी गई है। गुरुवार की सुबह दोनों का शव कमरे में बरामद हुआ है। गुरुवार की सुबह परिजनों को दोनों का शव कमरे में खून से लथपथ मिला। ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों ने एक साल पहले ही लव मैरिज की थी। दोहरे हत्याकांड में ऑनर किलिंग की आशंका भी जताई जा रही है।

किसी नजदीकी ने दिया घटना को अंजाम
दोनों की हत्या के मामले पर पुलिस कमिश्नर विजय मीणा का दावा है कि किसी नजदीकी ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। वहीं ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करेंगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले पर पुलिस के अनुसार धारदार हथियार से दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। नवविवाहिता की हत्या के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Latest Videos

हत्याकांड की सूचना मकान मानिक ने दी
जानकारी के मुताबिक रामबाग निवासी शिवा तिवारी उर्फ शिवम (27) और दर्शनपुरवा निवासी जूली राजपूत (25) ने एक साल पहले लव मैरिज की थी। दोनों ही रामबाग अस्सी फिट रोड पर परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे। दोनों का शव गुरुवार की सुबह लहूलुहान मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। दोनों की चाकू से गला रेतकर हत्या की गई है। हत्याकांड की सूचना मकान मालिक विवेक दीक्षित और पड़ोसियों ने दी। सूचना पर पहुंची बजरिया थाने की पुलिस, डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति, एडिशनल पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड मौके पर जांच करने पहुंचे।

पति-पत्नी देर रात देख रहे थे मैच
पुलिस टीम ने जांच के बाद दंपती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस कमिश्नर विजय मीणा ने बताया कि परिजनों से पता चला है कि दोनों पति-पत्नी देर रात मैच देख रहे थे और सुबह दोनों का शव कमरे में मिला है। इस मकान में कई परिवार एक साथ किराए पर रहते हैं। सभी के आने-जाने का रास्ता एक ही है। आशंका जताई जा रही है कि किसी व्यक्ति ने घर के अंदर आकर घटना को अंजाम दिया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी।  

ज्ञानवापी केसः सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फाइनल रिपोर्ट के 7 बड़े दावे

ज्ञानवापी पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- हिंदू धर्म में कहीं पर भी पत्थर व लाल झंडा रख दो तो मंदिर बन गया

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts