
कानपुर (उत्तर प्रदेश). एक तरफ जहां हाथरस गैंगरेप के लेकर पूरे देश में आक्रोश है वहीं आए दिन रेप की वारदातें सामने आ रहीं हैं। ऐसी ही एक घटना यूपी के ही कानपुर शहर से सामने आई है, जहां एक महिला के साथ चार लोगों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। इतना ही नहीं युवती को दरिंदों ने तीन महीने तक कमरे में कैद करके रखा।
फिर शर्मशार हुआ यूपी
दरअसल, हैवानियत की यह घटना कानपुर जिले के घातमपुर कोतवाली थानांतर्गत इलाके में हुई। जहां युवती ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि एक दिन पहले फिर बुधवार को फिर उसके साथ गैंगरेप किया गया है। पुलिस नें महिला की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। घातमपुर थाना इंचार्ज राजीव सिंह ने बताया कि चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। महिला को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया गया है।
तीन महीने तक महिला को कमरे में रखा कैद
युवती ने बताया कि चार युवकों ने उसको अगवा किया था। इसके बाद उसे अशोक नगर स्थित एक मकान में तीन महीनों तक कैद रखा। इन चारों में से एक आरोपी वकील भी है। जिसने अपने तीन दोस्तों के साथ मेरे साथ गंदा काम किया। पीड़िता ने बताया कि वीकल ने उसको धमकी दी थी कि अगर उसने अपना मुंह खोला तो वह झूठे आरोप में पूरे परिवार को जेल के अंदर डलवा देगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।