मुलायम सिंह यादव के निधन पर अकेले ही सैफई के लिए निकला नन्हा समर्थक भटका, GRP की पूछताछ का वीडियो वायरल

नेताजी के निधन की खबर सुनते ही नन्हा समर्थक उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए अकेले ही सैफई निकल पड़ा। महाराजगंज से निकला बच्चा रास्ता भटकने के बाद कानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा तो उसको अकेला देख जीआरपी ने पूछताछ की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2022 8:22 AM IST / Updated: Oct 14 2022, 01:53 PM IST

कानपुर: पूर्व रक्षामंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर पूरे देशभर में लोगों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की हैं। उनको श्रद्धांजलि देने के लिए अभी भी लोगों का सैफई जाने का सिलसिला शुरू है। वहीं दूसरी ओर उनके अंतिम दर्शन करने के लिए निकले एक नन्हे समर्थक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो महाराजगंज के रहने वाले दस साल के श्याम लाल यादव का है। उसको जब पता चला कि मुलायम सिंह यादव ने दुनिया को अलविदा कह दिया है तो वह इतना दुखी हुआ कि अकेले ही नेताजी के दर्शन करने के लिए ट्रेन से निकल पड़ा। बच्चा का जस्बा मिलने के था इसलिए उसने रास्ते को लेकर कुछ भी नहीं सोचा।

नन्हे समर्थक ने खुद को बताया सपा का स्टार प्रचारक
महाराजगंज का दस वर्षीय श्याम महाराजगंज से गोरखपुर फिर लखनऊ होते हुए इटावा पहुंचा पर वह रास्ता भटक गया। रास्ता भटकने के बाद वह किसी तरह से कानपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। अकेला देख जीआरपी ने उससे उसके बारे में जानकारी ली तो पुलिस ने उसके परिजनों से बातकर बच्चे को ले जाने की बात कही। उसके बाद बच्चे के घरवाले बच्चे को लेने के लिए कानपुर पहुंचे और उसको अपने साथ ले गए। सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे वीडियो में नेताजी के नन्हे समर्थक ने उनके अंतिम दर्शन करने के साथ-साथ अखिलेश यादव से मिलने के लिए इटावा जाने की बात कह रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह महाराजपुर के नौतनवा विधानसभा के मल्हनी फुलवरिया गांव का रहने वाला है। उसके पिता का नाम सिकंदर है। इसके साथ ही वह कहता है कि वह समाजवादी पार्टी का स्टार प्रचारक है।

Latest Videos

अकेला देख जीआरपी ने बच्चे को पकड़कर शुरू की पूछताछ
इस वायरल हो रहे वीडियो को लेकर जीआरपी इंस्पेक्टर आरके द्विवेदी का कहना है कि बच्चे को कानपुर स्टेशन पर अकेले दिखने पर पूछताछ की तब उसने बताया कि वह महाराजगंज से अकेले मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निकला था। उन्होंने आगे कहा कि उसके बाद बच्चे के घरवालों का नंबर लिया और उनके बच्चे की जानकारी दी गई। उसके बाद परिजन बच्चे को लेने के लिए कानपुर पहुंचे और बच्चे को अपने साथ ले गए हैं। उनका यह भी कहना है कि बच्चे का पिता का कहना है कि बच्चा एक बार पहले भी घर से इसी तरीके से निकल चुका है और उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता है। पिता का कहना है कि वह अपने बच्चे से परेशान है।

फेसबुक पर बात नहीं होने पर युवक ने खाई मरने की कसम, वादों को भूलकर शादी के 3 महीने बाद ही उठाया ऐसा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान