पिटबुल ने गाय पर किया हमला, लोग पीटते रहे फिर भी डॉग ने नहीं छोड़ा-देखें वीडियो

यूपी के कानपुर में पिटबुल डॉग ने गाय पर हमला कर दिया। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

कानपुर: पिटबुल डॉग की दहशत इन दिनों लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में अगला मामला कानपुर से सामने आया। यहां एक पिटबुल ने गाय पर ही हमला कर दिया। गाय के जबड़े को पिटबुल ने अपने दांतों में दबा लिया। इसके बाद कई लोग गाय को पिटबुल के कब्जे से छुड़ाने के लिए मशक्कत करते हुए नजर आए। लोग पिटबुल को पीटते रहे लेकिन उस पर कोई असर ही नहीं पड़ा। काफी प्रयास के बाद गाय को छुड़ाया जा सका। इस घटना का वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। 

पानी में जाने पर पिटबुल ने गाय को छोड़ा 
मामला कानपुर के सरसैया घाट से सामने आया। यहां एक मालिक के साथ आए पिटबुल ने गाय पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाय जैसे ही कुछ खाने के लिए नीचे झुकी तो पिटबुल ने उसके जबड़े को दबोच लिया। इसके बाद पहले तो गाय ने उससे बचने का काफी प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं हुई। इसके बाद मौके पर मौजूद लोग भी उसे छुड़ाने के लिए पिटबुल को पीटते रहे लेकिन उसने गाय को नहीं छोड़ा। आखिरकार पानी में ले जाने के बाद पिटबुल ने गाय के जबड़े को छोड़ा। 

Latest Videos

पिटबुल पर प्रतिबंध की हुई मांग 
लोगों ने बताया कि गाय को इस तरह से बेबस देखकर वह उसे बचाने के लिए आगे बढ़े। लेकिन पिटबुल ने उसे मजबूती से पकड़ रखा था। हाथों से पिटाई के बाद भी पिटबुल पर कोई असर नहीं हुए। इसके बाद लोहे की रॉड से भी उस पर हमला किया गया। लेकिन डॉग ने गाय के जबड़े को नहीं छोड़ा। लगातार कई हमले और डॉग को पानी में ले जाने के बाद उसने गाय को छोड़ा। स्थानीय लोगों का साफतौर पर कहना है कि पिटबुल डॉग को इस तरह से सार्वजनिक छोड़ने पर रोक लगी है लेकिन इसके बाद भी इसे पालने वाले ध्यान नहीं दे रहे हैं। शिकायतों के बाद भी नगर निगम के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। गाय पर हुए इस हमले के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ता आ रहा है। लोग मांग कर रहे हैं कि पिटबुल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। 

कभी मेरे बाप को अपनी शक्ल न दिखाना, ज्योति ने लिखा था आखिरी मैसेज, युवक की मौत पर परिजन लगा रहे हत्या का आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट