धोखा खाकर शोहदा फिर कर बैठा वही हरकत, जींस-टीशर्ट वाली लड़कियों की सच्चाई जानने के बाद कान पकड़कर मांगी माफी

कानपुर के ककवन कस्बे में छेड़खानी करने एक शोहदे को भारी पड़ गया। जब जींस-टीशर्ट पहने खड़ी युवतियों की पहचान उसने सामने आई तो शोहदे के पैरों तले से जमीन खिसक गई। इसके बाद आरोपी ने कभी दोबारा अश्लील हरकत या छेड़खानी ने नहीं करने की बात की तो पुलिस ने उसे हिदायत देकर छोड़ दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2022 11:06 AM IST / Updated: Apr 03 2022, 04:41 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के बिल्हौर के ककवन कस्बे में एक शोहदे को छेड़खानी भारी पड़ गई। वह युवक जींस-टीशर्ट में सामने खड़ी युवतियों को पहचान न पाया और एंटी रोमियो स्क्वायड के जाल में फंस गया। जिसके बाद सादी वर्दी में मौजूद महिला पुलिस ने उसकी जमकर धुलाई कर दी। हालांकि शोहदे की इस घटना के बाद उसे दोबारा अश्लील हरकत या छेड़खानी नहीं करने की सख्त चेतावनी दिए जाने के बाद छोड़ दिया गया। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बहुत ही तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

एंटी रोमियो स्क्वायड ने बिछाया था जाल 
बिल्हौर की ककवन पुलिस को लंबे समय से शोहदों की हरकतों को लेकर शिकायत मिल रही थी। शोहदे यहां राह चलती युवतियों, कालेज जाने वाली छात्राओं और महिलाओं पर फब्तियां कसते और छेड़छाड़ करते थे। जिसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत एंटी रोमियो स्क्वायड तक पहुंच गई। रविवार सुबह भी कुछ इसी तरह की शिकायते लोगों ने पुलिस से की। जिसके बाद एंटी रोमियो स्क्वायड ने इसको लेकर जाल बिछाया। 

युवतियों को अकेला देखकर शोहदे ने शुरू की थी हरकत
तीन महिला पुलिसकर्मियों ने जींस-टीशर्ट पहनकर उस रास्ते पर जाने का फैसला किया। तीनों युवतियों को अकेला देख शोहदों ने फिर से वही हरकत शुरू कर दी। वह उनके पीछे चलने लगे और छेड़छाड़ करने लगे। जिसके बाद पीछे से आई महिला पुलिसकर्मियों ने उन शोहदों को पकड़ लिया। फिर पीछे से आई अन्य टीम भी वहां पहुंच गई। वहीं जब शोहदों को पता चला कि जिन युवतियों के साथ उन्होंने छेड़खानी की है वह वास्तव में पुलिस टीम का हिस्सा हैं तो उनके तोते उड़ गए। 

टीम ने चेतावनी देकर छोड़ा 
तीनों महिला पुलिसकर्मियों ने शोहदों की वहीं पर जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद घबराए शोहदों ने भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करने की बात कही। इसी के साथ कान पकड़कर माफी भी मांगी। इस पूरी घटना के बीच वहां से गुजर रहे लोग भी इकट्ठा हो गए। महिला पुलिसकर्मियों ने फिलहाल उन शोहदों को दोबारा ऐसा घटना न करने की चेतावनी देकर छोड़ा है। 

श्रीलंका में हुई देवरिया के दिनेश की मौत, शव के बदले कंपनी रख रही है शर्त

बुलडोजर ट्रेलर के बाद गैंगरेप केस में फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk
NEET Paper Leak : EOU के हाथ लगे 6 चेक, क्यों हुआ 30-30 लाख का सौदा, इन सवालों के कब मिलेंगे जवाब
Pauri Garhwal Accident News: Uttarakhand में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा, खाई में गिरी टैक्सी
Lok Sabha Speaker : कौन होगा लोकसभा अध्यक्ष? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर हुई अहम बैठक
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज