धोखा खाकर शोहदा फिर कर बैठा वही हरकत, जींस-टीशर्ट वाली लड़कियों की सच्चाई जानने के बाद कान पकड़कर मांगी माफी

Published : Apr 03, 2022, 04:36 PM ISTUpdated : Apr 03, 2022, 04:41 PM IST
धोखा खाकर शोहदा फिर कर बैठा वही हरकत, जींस-टीशर्ट वाली लड़कियों की सच्चाई जानने के बाद कान पकड़कर मांगी माफी

सार

कानपुर के ककवन कस्बे में छेड़खानी करने एक शोहदे को भारी पड़ गया। जब जींस-टीशर्ट पहने खड़ी युवतियों की पहचान उसने सामने आई तो शोहदे के पैरों तले से जमीन खिसक गई। इसके बाद आरोपी ने कभी दोबारा अश्लील हरकत या छेड़खानी ने नहीं करने की बात की तो पुलिस ने उसे हिदायत देकर छोड़ दिया। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के बिल्हौर के ककवन कस्बे में एक शोहदे को छेड़खानी भारी पड़ गई। वह युवक जींस-टीशर्ट में सामने खड़ी युवतियों को पहचान न पाया और एंटी रोमियो स्क्वायड के जाल में फंस गया। जिसके बाद सादी वर्दी में मौजूद महिला पुलिस ने उसकी जमकर धुलाई कर दी। हालांकि शोहदे की इस घटना के बाद उसे दोबारा अश्लील हरकत या छेड़खानी नहीं करने की सख्त चेतावनी दिए जाने के बाद छोड़ दिया गया। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बहुत ही तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

एंटी रोमियो स्क्वायड ने बिछाया था जाल 
बिल्हौर की ककवन पुलिस को लंबे समय से शोहदों की हरकतों को लेकर शिकायत मिल रही थी। शोहदे यहां राह चलती युवतियों, कालेज जाने वाली छात्राओं और महिलाओं पर फब्तियां कसते और छेड़छाड़ करते थे। जिसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत एंटी रोमियो स्क्वायड तक पहुंच गई। रविवार सुबह भी कुछ इसी तरह की शिकायते लोगों ने पुलिस से की। जिसके बाद एंटी रोमियो स्क्वायड ने इसको लेकर जाल बिछाया। 

युवतियों को अकेला देखकर शोहदे ने शुरू की थी हरकत
तीन महिला पुलिसकर्मियों ने जींस-टीशर्ट पहनकर उस रास्ते पर जाने का फैसला किया। तीनों युवतियों को अकेला देख शोहदों ने फिर से वही हरकत शुरू कर दी। वह उनके पीछे चलने लगे और छेड़छाड़ करने लगे। जिसके बाद पीछे से आई महिला पुलिसकर्मियों ने उन शोहदों को पकड़ लिया। फिर पीछे से आई अन्य टीम भी वहां पहुंच गई। वहीं जब शोहदों को पता चला कि जिन युवतियों के साथ उन्होंने छेड़खानी की है वह वास्तव में पुलिस टीम का हिस्सा हैं तो उनके तोते उड़ गए। 

टीम ने चेतावनी देकर छोड़ा 
तीनों महिला पुलिसकर्मियों ने शोहदों की वहीं पर जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद घबराए शोहदों ने भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करने की बात कही। इसी के साथ कान पकड़कर माफी भी मांगी। इस पूरी घटना के बीच वहां से गुजर रहे लोग भी इकट्ठा हो गए। महिला पुलिसकर्मियों ने फिलहाल उन शोहदों को दोबारा ऐसा घटना न करने की चेतावनी देकर छोड़ा है। 

श्रीलंका में हुई देवरिया के दिनेश की मौत, शव के बदले कंपनी रख रही है शर्त

बुलडोजर ट्रेलर के बाद गैंगरेप केस में फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर