
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित चकेरी थाना क्षेत्र की पुलिस ने 105 साल की बुजुर्ग महिला की पिटाई के मामले में उसकी बहू के बाद बेटे को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उम्र के इस पड़ाव पर जब एक मां को अपने बेटे का सहारा चाहिए था, उस समय यह कलयुगी बेटा अपनी मां का दुश्मन बन गया।
सास को पीठते हुए बहु का वीडियो हुआ वायरल
इस पूरे मामले की जानकारी तब हुई, जब पड़ोसियों ने पहले सास को बेरहमी से पीटती बहू का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला। इस मामले को लेकर जब मीडिया में खबर चली तो पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए महज 6 घंटे के अंदर बहू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बेटा बना कलयुगी
इस बेबस मां ने जब बेटे को जन्म दिया तो उसका नाम भगवान रखा था। उस मां को शायद यह नहीं पता था, जिस बेटे को वह उंगली पकड़कर चलना सिखा रही है, बुढ़ापे में वही बेटा जान का दुश्मन बन जाएगा और मां का सहारा बनने की बजाय उसे बेरहमी से पीटेगा।
पुलिस ने बेटे की करतूत पर लिया एक्शन
इस कलयुगी भगवान की करतूत पर चकेरी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि 'इन दोनों पति-पत्नियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और इनके छूटने के बाद इस बात को भी सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में यह कभी भी उस बुजर्ग से दुर्व्यवहार ना करें।'
फोन पर बात करने से मना करने पर बेटी बनी हैवान, अपनी मां को ही धक्का देकर सिलबट्टे से किया था हमला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।