कानपुर: सोते आदमी का फोन उड़ा ले गए पुलिसकर्मी, मोबाइल चुराते कांस्टेबल CCTV में कैद, वायरल हुआ वीडियो

यूपी के जिले कानपुर के महाराजपुर थाने में मोबाइल चुराते हुए कांस्टेबल का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया। इस मामले की जानकारी मिलते ही एसपी आउटर ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया, लेकिन एफआईआर दर्ज करने से बच रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2022 10:19 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर पुलिस की शर्मनाक करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शनिवार की रात गश्त के दौरान सिपाहियों ने दुकान के बाहर सो रहे युवक का मोबाइल चुराया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी आउटर ने दोनों को सस्पेंड कर दिया गया लेकिन एफआईआर दर्ज करने से बच रही है। कांस्टेबल का दुकान के बाहर सो रहे युवक का मोबाइल चोरी होने का वीडियो वायरल होने के बाद सिर्फ कानपुर ही नहीं बल्कि पूरे यूपी पुलिस की फजीहत हो रही है।

शिकायत के बाद सुनवाई नहीं होने पर वायरल किया वीडियो
जानकारी के अनुसार यह वीडियो महाराजपुर थाना क्षेत्र के कुलगांव चौकी का मामला है। सिपाही की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल इस थाना क्षेत्र के निवासी नितिन सिंह रात में घर के बाहर सो रहा था। इसी दौरान इलाके में तैनात कांस्टेबल प्रिगेश सिंह पैदल रात को गश्त कर रहा था। उसने नितिन के सोने का फायदा उठाते हुए मोबाइल चोरी कर लिया लेकिन वहां पर लगा सीसीटीवी कैमरे में हरकत कैद हो गई। इसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद पीड़ित ने कांस्टेबल का मोबाइल चोरी करते सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Latest Videos

पुलिस सख्ती से कार्रवाई के आदेश की जगह साध रही चुप्पी
वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह हरकत में आए और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया पर एफआईआर दर्ज करने की बात पर उन्होंने कहा कि तहरीर मिलेगी तो रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। कांस्टेबल का मोबाइल चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की जमकर फजीहत हो रही है। इस मामले में एडीजी भानु भास्कर और आईजी प्रशांत कुमार ने मामले की सख्ती से कार्रवाई का आदेश देने की जगह चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं। इसी वजह से चोरी का फुटेज वायरल होने के बाद भी कांस्टेबल के खिलाफ कोई एफआईआर नहीं दर्ज हो सकी है। 

मुरादाबाद में बेटे के अपहरण पर पिता ने चुकाए 35 हजार रुपए, घर जाने की जगह युवक पहुंच गया जेल, जानें पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर