सीएम योगी से सांसद सुखराम सिंह यादव ने की मुलाकात, जल्द ही समाजवादी पार्टी को लग सकता है बड़ा झटका

समाजवादी पार्टी को चुनाव में मिली करारी हार के बाद जल्द ही एक और बड़ा झटका लग सकता है। सांसद सुखराम सिंह यादव ने परिवार के साथ सीएम योगी से मुलाकात की है। जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2022 7:11 AM IST

कानपुर: यूपी विधानसभा चुनाव और विधानपरिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली करारी हार के बाद पार्टी को एक और बड़ा झटका लगना लगभग तय हैं। मुलायम सिंह यादव और शिवपाल के बेहद करीबी माने जाने वाले राज्यसभा सांसद और विधान परिषद के अध्यक्ष रहे सुखराम सिंह यादव जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इसको लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। सुखराम सिंह यादव ने परिजनों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को एक पुस्तक भी भेंट की। यह पुस्तक उनके पिता हरमोहन सिंह के द्वारा लिखी गई है। 

आपका बता दें कि मोहित यादव पहले ही सपा से किनारा कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। इसके बाद अब सुखराम सिंह यादव की मुलाकात को लेकर भी कई राजनीतिक चर्चाएं हो रही हैं। बीते दिनों सपा सांसद सुखराम सिंह यादव ने बेटे मोहित यादव के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कोई जवाब नहीं दिया था। जिसके बाद अब सुखराम सिंह यादव की नजदीकियां भी बीजेपी से लगातार बढ़ती जा रही हैं। वहीं हाल ही में अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा से भी सपा सांसद की दूरी को देखा गया था। ज्ञात हो कि मुलायम सिंह यादव की वजह से ही सुखराम सिंह को वर्ष 2016 में राज्यसभा सांसद के लिए मनोनीत किया गया था। 

Latest Videos

ओबीसी वोट बैंक पर है अच्छी पकड़ 
सुखराम सिंह यादव की ओबीसी वोट बैंक पर अच्छी पकड़ है। वह अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। भारतीय जनता पार्टी भी ओबीसी और यादव वोट बैंक में अच्छी पकड़ बनाना चाहती है। कानपुर देहात में लगभग सभी सीटों पर ओबीसी वोट बैंक के लोगों की तादात भी काफी अच्छी है। लिहाजा पार्टी में सुखराम सिंह के आने से काफी मजबूती मिलेगी। प्रसपा के गठन के बाद सुखराम शिवपाल यादव के साथ भी मजबूती से खड़े हुए थे। 

पीएम मोदी से भी की थी मुलाकात 
बीते दिनों सुखराम सिंह यादव ने परिवार के साथ पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद अब वह सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए पहुंचे हुए हैं। 

नोएडा में अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा नशे में धुत युवक, घायल हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?