कानपुर: मामूली बात पर विवाद के बाद आरोपियों ने दारोगा को कुत्ते से कटवाया, पुलिस कप्तान से हुई शिकायत

कानपुर में मामूली बात हुए विवाद के बाद दारोगा को कुत्ते से कटवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही एक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। 

कानपुर: बिल्हौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों पर दो युवकों द्वारा हमले का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने कथिततौर पर दारोगा को अपने पालतू कुत्ते से कटवाया। इस घटना को लेकर पुलिस कप्तान अजीत सिन्हा को जानकारी दे दी गई है। मामले में आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

दारोगा और आरोपियों के बीच तीखी नोकझोंक 
आपको बता दें कि बिल्हौर थाने में तैनात दारोगा नवनीत और दीपांशु कस्बा इलाके में रोजाना की तरह ही गश्त पर निकले थे। इसी बीच सड़क पर गलत तरह से खड़ी गाड़ी को देखकर पुलिसकर्मियों ने टोका। इसके बाद गाड़ी मालिक सुरेंद्र और कार्तिकेय से दारोगाओं की तीखी नोकझोंक हो गई। मामले में देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इस बीच सुरेंद्र ने दारोगा नवनीत पर हमला कर दिया। दोनों दारोगा विवाद बढ़ता देख किसी तरह से किनारे हटे। इसके बाद कथित रूप से आरोपी ने अपने कुत्ते को इशारा कर दारोगा पर हमला करवा दिया। कुत्ते ने दारोगा को तीन जगह काट लिया। जिसके बाद दबंग आरोपी मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए। 

Latest Videos

एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे
पूरे प्रकरण को लेकर घायल दारोगा ने तत्काल बिल्हौर कोतवाल को सूचित किया। इसी के साथ आलाधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई। मामला संज्ञान में आने पर थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे। इसके बाद घायल दारोगा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। 

1 आरोपी की हुई गिरफ्तारी 
मामले को लेकर एडिशनल एसपी आदित्य कुमार शुक्ला के द्वारा जानकारी दी गई कि पुलिस कप्तान को भी पूरे प्रकरण से अवगत करवा दिया गया है। पुलिस कप्तान के ही आदेश पर सुरेंद्र और कार्तिकेय के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसी के साथ एक आरोपी की गिरफ्तारी भी पुलिस ने कर ली है। जबकि दूसरे आरोपी की तलाश में टीम लगी हुई है। 

ताजमहल में जगतगुरु परमहंस को रोके जाने पर हाईकोर्ट में दाखिल हुई याचिका, प्रवेश के साथ रखी गईं कई मांग

राज ठाकरे के विरोध में ब्रजभूषण शरण ने अयोध्या के संतों से मांगा समर्थन, विनय कटियार बोले- राम मंदिर सबके लिए

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts