कानपुर हिंसा: हाजी वसी के कारनामों से लोग हैरान, कार्रवाई को लेकर भी खड़े हो रहे कई सवाल

कानपुर में हुए उपद्रव के मामले में बिल्डर हाजी वसी पर हो रही कार्रवाई को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग यहां तक कह रहे हैं कि जहां भी विवाद होता है वहां वसी का नाम जरूर होता है। उसके कई कारनामों पर केडीए अभी भी आंखे मूंदे हुए है। 

कानपुर: नई सड़क पर हुए उपद्रव के मामले में खजांची बिल्डर हाजी वसी के कारनामों से जुड़ी रोज नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। उसकी ज्यादातर इमारते विवादित जमीनों पर बनी हुई हैं। इन तमाम मामलों के सामने आने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि 'जहां विवाद है वहां हाजी वसी।' इन सभी चीजों के सामने आने के बाद सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि आखिर कानपुर विकास प्राधिकरण के अफसर इन मामलों पर अपनी आंखे क्यों मूदें रहे। नियमों की अनदेखी होने पर भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। 

नियमों को ताक पर रखकर किए गए कई निर्माण
आपको बता दें कि हाजी वसी ने बेकनगंज,अनवरगंज, चमनगंज, चकेरी समेत कई जगहों पर तकरीबन पौने दो सौ बहुमंजिला इमारते और दर्जनों व्यवसायिक कांप्लेक्स बना रखे थे। रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से  बताया गया है कि इनमें से ज्यादातर का निर्माण नियमों को ताक पर रखकर किया गया। ऐसे में अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि तत्कालीन अधिकारियों और स्थानीय कर्मचारियों की मिलीभगत से ही यह सब संभव हो सका। मामले में वसी के कुछ जानकार तो यह तक कह रहे हैं कि उनकी केडीए में बहुत जबरदस्त पकड़ है। भले ही अधिकारी खबरे सामने आने के बाद कागजों को थोड़ा हिला डुला रहे हैं लेकिन कार्रवाई की गुंजाइश कम ही है। 

Latest Videos

बिना नक्शे के खड़ी हुई कई बिल्डिंग
सामने आए एक और मामले में जाजमऊ में वसी ने बेटे रहमान के नाम पर 407 वर्ग मीटर की जमीन खरीदी थी। इस पर सात मंजिला अपार्टमेंट बिना किसी नक्शे के ही खड़ा किया गया। यही नहीं हलीम कॉलेज की जमीन पर भी बिल्डर हाजी वसी ने कई इमारतें बनाई। कई जगहों पर उसके कामों के खिलाफ जमकर विरोध भी हुआ। न्यू जुबली गेट पर वर्ष 2017 और 2018 में वसी ने एक बिल्डिंग निर्माण का प्रयास किया। हालांकी हाजी मोहम्मद वसीक ने तत्कालीन डीएम कौशल राज शर्मा से मिलकर उस काम को रुकवाया। इस बीच कई जगहों पर शिकायतें आई बावजूद इसके कुछ जगह काम रुका तो बाकि जगहों पर मिलीभगत से काम चलता रहा।

ज्ञानवापी मामले में सुनवाई से पहले ही हिंदू पक्ष ने किया ट्रस्ट का ऐलान, जानिए किसे-किसे मिलेगी जिम्मेदारी

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड