मौलाना तौकीर बोले- मुसलमान बुलडोजर से नहीं डरेंगे, कानपुर हिंसा की रिपोर्ट तैयार कर डीजीपी से करेंगे मुलाकात

Published : Jun 09, 2022, 10:11 AM IST
मौलाना तौकीर बोले- मुसलमान बुलडोजर से नहीं डरेंगे, कानपुर हिंसा की रिपोर्ट तैयार कर डीजीपी से करेंगे मुलाकात

सार

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी मामले को लेकर मौलाना तौकीर ने कहा कि 10 जून को घोषित प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है। जल्द ही इसकी अगली तारीख की घोषणा की जाएगी। 

बरेली: पैगंबर को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग लगातार जारी है। इसी बीच नूपुर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर ने 10 जून को प्रदर्शन किया था। हालांकि अब इस घोषित प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है। इस घोषित प्रदर्शन के स्थगन को लेकर उन्होंने गंगा दशहरा का तर्क दिया है। मौलाना तौकीर ने गंगा दशहरा को ही कारण बताते हुए जल्द दूसरी तारीख घोषित करने की बात कही। उनके द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री ने नूपुर के निलंबन में अपने देश के लोगों की सुनने के बजाय दूसरे मुल्कों की सख्ती के बाद में एक्शन लिया है। इस एक्शन के बाद दूसरे देशों के सामने हमारी कमजोरी प्रदर्शित हुई है।

गंगा दशहरा के चलते लिया प्रदर्शन स्थगित करने का फैसला 
मौलाना तौकीर की ओर से मीडिया से बातचीत के दौरान कहा गया कि गंगा दशहरा के मेले में भारी तादाद में बच्चे-बुजुर्ग और महिलाएं रामगंगा स्नान के लिए जाते हैं। लिहाजा इस दौरान यदि उनका पूर्व घोषित प्रदर्शन होता है तो कानपुर की तरह ही वहां पर भी कुछ शरारती तत्व इसका फायदा उठा सकते है। लिहाजा उन्होंने काफी सूझबूझ के बाद इस घोषित प्रदर्शन को स्थगित करने का फैसला लिया है। इसे स्थगित करने के पीछे की वजह को डर या कोई अन्य कारण न समझा जाए। जल्द ही इस प्रदर्शन को लेकर नई तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा। 

कानपुर जाकर पीड़ितों से करेंगे बातचीत 
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह 12 जून के बाद कानपुर जाकर पीड़ितों का हालचाल लेंगे। हालांकि वह किस दिन कानपुर जाएंगे इसका आधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। कानपुर में हुए एक्शन को उनके द्वारा एकतरफा कार्रवाई बताया गया। मौलाना तौकीर ने बताया कि शासन मुसलमानों को बुलडोजर से डराने की कोशिश कर रहा है हालांकि मुसलमान डरने वाला नहीं है। जल्द ही वह कानपुर की रिपोर्ट तैयार करने के बाद मामले में डीजीपी से भी मुलाकात करेंगे। 

मांगलिक कार्यों में नेग लेने को लेकर किन्नरों के बीच हुई मारपीट, थाने में पुलिसकर्मियों के सामने काटा हंगामा

फ्री फल खाने के लिए पिस्टल दिखा रौब गांठना पड़ा युवक को महंगा, भीड़ ने पकड़कर कर दी धुनाई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी