कानपुर हिंसा का मास्टर माइंड उगल रहा बड़े-बड़े राज, पुलिस ने 8 बिल्डरों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

Published : Jun 13, 2022, 10:56 AM ISTUpdated : Jun 13, 2022, 11:05 AM IST
कानपुर हिंसा का मास्टर माइंड उगल रहा बड़े-बड़े राज, पुलिस ने 8 बिल्डरों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

सार

कानपुर हिंसा मामले में पुलिस की ओर से जांच लगातार जारी है। इसी बीच कई बिल्डर्स का नाम भी जांच में सामने आया है। इन पर क्राउड फंडिंग का आरोप लगा है। मामले को लेकर पुलिस ने एक एफआईआर भी दर्ज की है। 

कानपुर: जनपद में जुमे की नमाज के बाद 3 जून को बेकनगंज थाना क्षेत्र में हुई हिंसा के मामले में जांच लगातार जारी है। बेकनगंज के नई सड़क इलाके में हुई इस हिंसा के प्रकरण में अब जांच के दायरे में शहर के बिल्डर्स भी आ चुके हैं। मामले को लेकर पुलिस ने उपद्रवियों की फंडिंग के आरोप में बिल्डरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा आठ बिल्डरों पर दर्ज किया गया है। कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) के विशेष कार्याधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

सील परिसर में करवाया जा रहा था अवैध निर्माण
इसी के साथ मामले में मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी और 3 अन्य आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद अभी तक कई बिल्डरों के रडार पर होने की जानकारी मिल रही है। मिली सूचना के आधार पर तकरीबन 20 बिल्डर पुलिस की रडार पर हैं। जफर ने इनका नाम एटीएस की पूछताछ में खुद लिया है। जिसके बाद मामले में पुलिस उस तक पहुंची है। प्रकरण को लेकर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से जारी आधिकारिक नोट में बताया गया कि प्राधिकरण की प्रवर्तन टीमों द्वारा रविवार को सलीम उर्फ़ जानीवाकर और हाजी वसी द्वारा द्वारा परेड और चकेरी इलाके में करवाए जा रहे अवैध निर्माणों सील किया गया। यह कार्य क्षेत्रीय पुलिस की उपस्थिति में करवाया गया। आरोप है कि इन बिल्डरों ने के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर प्राधिकरण की ओर से तकरीबन एक माह पहले सील किए गए परिसरों का सील तोड़कर निर्माण करवाया जा रहा था। जिसके बाद इस मामले में केडीए की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है। 

मास्टरमाइंड से पूछताछ में हो सकते हैं कई खुलासे
ज्ञात हो कि शुक्रवार 3 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इस बीच मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी से पूछताछ के बाद कई खुलासे हो रहे हैं। बताया गया कि बिल्डर सलीम उर्फ जॉनी वॉकर, हाजी वसी, एचएस के मालिक ने हिंसा के लिए उपद्रवियों की फंडिंग है। फ़िलहाल पुलिस ने मामले में केडीए की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी के साथ आगे की तफ्तीश जारी है। माना जा रहा है कि कई बिल्डर इस समय पुलिस की रडार पर हैं। 

प्रयागराज में बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका, PDA और जिला प्रशासन पर खड़े किए सवाल

प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर का हुआ धवस्तीकरण, जानिए पुलिस को क्या मिला सामान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र