कानपुर हिंसा: बकरे को हलाल करने का वीडियो भेज दी धमकी, लिखा- हम पूरी फिल्म बनाएंगे 

Published : Jul 20, 2022, 11:45 AM ISTUpdated : Jul 20, 2022, 11:46 AM IST
कानपुर हिंसा: बकरे को हलाल करने का वीडियो भेज दी धमकी, लिखा- हम पूरी फिल्म बनाएंगे 

सार

कानपुर हिंसा मामले में पुलिस से शिकायत के बाद बिल्डर ने एक अन्य कारोबारी को धमकी दी है। बिल्डर ने उसे मोबाइल पर वीडियो भेजा जिसमें बकरे को हलाल किया जा रहा है। इसी के साथ लिखा है कि तुमने मेरा वीडियो बनाया है मैं पूरी फिल्म बनाऊंगा। 

कानपुर: नई सड़क पर बीते दिनों हुए विवाद के बाद वसी के पार्टनर का हाथ होने का गुमनाम पत्र वायरल हुआ था। इसी पत्र पर भड़के बिल्डर ने लेदर कारोबारी को धमकी दे डाली। बिल्डर ने कारोबारी के मोबाइल पर एक बकरे को हलाल करने का वीडियो भेजा। उसके नीचे लिखा गया गया कि तुमने मेरा वीडियो बनाया है और अब हम तुम्हारी पूरी फिल्म बनाएंगे। इस धमकीभरे मैसेज के मिलने के बाद सहमे कारोबारी ने कमिश्नर के पास पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। 


पहले ही चल रहा है बिल्डर और कारोबारी के बीच विवाद
जाजमऊ के अंगूरी बाग निवासी कारोबारी की ओर से जानकारी दी गई कि उनका और उनके भाई का चमनगंज निवासी बिल्डर से लेनदेन को लेकर विवाद है। वह अक्सर पीड़ित को जान से मारने की धमकी देता रहता है। हाल ही में बिल्डर के खिलाफ किसी ने पुलिस कमिश्नर से गुमनाम पत्र के जरिए शिकायत की थी। उस शिकायत में कानपुर हिंसा में बिल्डर का नाम होने की बात कही गई थी। जिसके बाद बिल्डर इस पत्र के पीछे कारोबारी का हाथ मानते हुए उससे रंजिश मान रहा है। इसको लेकर बिल्डर 17 जुलाई को कारोबारी के घर भी पहुंचा और उसके परिवार को धमकाया। 

बिल्डर ने भेजा बकरे को हलाल करने का वीडियो
इसके बाद बिल्डर ने पीड़ित के मोबाइल पर एक बकरे को हलाल करते हुए वीडियो भी भेजा है। इस वीडियो के नीचे लिखा गया कि तुमने वीडियो बनाया है और हम पूरी फिल्म बनाएंगे। इसी वीडियो के बाद सहमे कारोबारी ने बिल्डर और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गई है। बताया गया कि बिल्डर शातिर किस्म का व्यक्ति है जो कॉलेज और वक्फ बोर्ड की संप्ततियों को फर्जी तरीके से हड़पता है। आपको बात दें कि कानपुर नई सड़क पर हुए बवाल मामले में पुलिस मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी पर एनएसए लगाने की तैयारी में है। इसको लेकर फाइल भी तैयार हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने मुहर लगाकर एनएसए की संस्तुति भी कर दी है। अब दो दिन के भीतर ही डीएम की मुहर इस पर लगेगी। इसके बाद जफर हाशमी पर एनएसए लगेगा। 

ललितपुर में शिक्षक की शर्मसार हरकत आई सामने, शिक्षा के मंदिर में महिलाओं को बुलाकर करता घिनौनी हरकतें

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर