कानपुर हिंसा: बकरे को हलाल करने का वीडियो भेज दी धमकी, लिखा- हम पूरी फिल्म बनाएंगे 

कानपुर हिंसा मामले में पुलिस से शिकायत के बाद बिल्डर ने एक अन्य कारोबारी को धमकी दी है। बिल्डर ने उसे मोबाइल पर वीडियो भेजा जिसमें बकरे को हलाल किया जा रहा है। इसी के साथ लिखा है कि तुमने मेरा वीडियो बनाया है मैं पूरी फिल्म बनाऊंगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 20, 2022 6:15 AM IST / Updated: Jul 20 2022, 11:46 AM IST

कानपुर: नई सड़क पर बीते दिनों हुए विवाद के बाद वसी के पार्टनर का हाथ होने का गुमनाम पत्र वायरल हुआ था। इसी पत्र पर भड़के बिल्डर ने लेदर कारोबारी को धमकी दे डाली। बिल्डर ने कारोबारी के मोबाइल पर एक बकरे को हलाल करने का वीडियो भेजा। उसके नीचे लिखा गया गया कि तुमने मेरा वीडियो बनाया है और अब हम तुम्हारी पूरी फिल्म बनाएंगे। इस धमकीभरे मैसेज के मिलने के बाद सहमे कारोबारी ने कमिश्नर के पास पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। 


पहले ही चल रहा है बिल्डर और कारोबारी के बीच विवाद
जाजमऊ के अंगूरी बाग निवासी कारोबारी की ओर से जानकारी दी गई कि उनका और उनके भाई का चमनगंज निवासी बिल्डर से लेनदेन को लेकर विवाद है। वह अक्सर पीड़ित को जान से मारने की धमकी देता रहता है। हाल ही में बिल्डर के खिलाफ किसी ने पुलिस कमिश्नर से गुमनाम पत्र के जरिए शिकायत की थी। उस शिकायत में कानपुर हिंसा में बिल्डर का नाम होने की बात कही गई थी। जिसके बाद बिल्डर इस पत्र के पीछे कारोबारी का हाथ मानते हुए उससे रंजिश मान रहा है। इसको लेकर बिल्डर 17 जुलाई को कारोबारी के घर भी पहुंचा और उसके परिवार को धमकाया। 

Latest Videos

बिल्डर ने भेजा बकरे को हलाल करने का वीडियो
इसके बाद बिल्डर ने पीड़ित के मोबाइल पर एक बकरे को हलाल करते हुए वीडियो भी भेजा है। इस वीडियो के नीचे लिखा गया कि तुमने वीडियो बनाया है और हम पूरी फिल्म बनाएंगे। इसी वीडियो के बाद सहमे कारोबारी ने बिल्डर और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गई है। बताया गया कि बिल्डर शातिर किस्म का व्यक्ति है जो कॉलेज और वक्फ बोर्ड की संप्ततियों को फर्जी तरीके से हड़पता है। आपको बात दें कि कानपुर नई सड़क पर हुए बवाल मामले में पुलिस मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी पर एनएसए लगाने की तैयारी में है। इसको लेकर फाइल भी तैयार हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने मुहर लगाकर एनएसए की संस्तुति भी कर दी है। अब दो दिन के भीतर ही डीएम की मुहर इस पर लगेगी। इसके बाद जफर हाशमी पर एनएसए लगेगा। 

ललितपुर में शिक्षक की शर्मसार हरकत आई सामने, शिक्षा के मंदिर में महिलाओं को बुलाकर करता घिनौनी हरकतें

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला