कानपुर: डॉक्टर को दिखाने गए दंपति ने खो दिया सात साल का बेटा, घर वापस आने पर इस हालत में मिला बच्चे का शव

यूपी के जिले कानपुर में टैंक में डूबने से बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे के माता-पिता डॉक्टर के पास गए थे और जब वापस आए तो बेटा घर में नहीं मिला। घरवालों ने तलाश शुरू की तो उसका शव निर्माणाधीन मकान में उतराता हुआ मिला। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल सात साल बच्चे की टैंक में डूबने से मौत हो गई लेकिन इसका पता नहीं चला है कि वह खुद से गिरा या फिर किसी ने उसको मारने की कोशिश की। परिजन बच्चे को तलाशते हुए पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान में पहुंचे तो बच्चे का शव उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं बच्चे के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

निर्माणाधीन मकान के टैंक में उतराता मिला शव
जानकारी के अनुसार शहर के नौबस्ता के बक्तौरीपुरवा का मामला है। इस इलाके के निवासी शनि प्राइवेट नौकरी करते है। शनि का कहना है कि घर में पत्नी सीता और दो बच्चे  हैं लेकिन मंगलवार की रात को वह सात साल के बेटे सत्यम और पांच साल के बेटे अक्षांश को छोड़कर पत्नी को डॉक्टर को दिखाने गए थे। दोनों जब वापस आए तो बड़ा बेटा घर पर नहीं मिला। सत्यम की खोजबीन शुरू की तो पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान पर पानी के लिए बने टैंक में सत्यम का शव उतराते मिला। यह देखकर परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की भीड़ भी इकत्रित हो गई।

Latest Videos

पुलिस ने पड़ोसियों समेत बच्चों के भी दर्ज किए बयान
आनन-फानन में बच्चे के घरवाले अस्पताल लेकर पहुंचे पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस का कहना है कि अगर परिजन इस मामले में तहरीर देंगे तो पड़ोसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मोहल्ले के आठ से दस लोगों से पूछताछ की। इसके साथ ही उसके साथ खेलने वाले बच्चों के बयान भी दर्ज किए है। इस बयानों में पुलिस ने बच्चा किसके साथ खेलते था और वहां तक कैसे पहुंचा पर जांच-पड़ताल के बाद भी कुछ पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

सोते हुए पकड़े गए हेड कॉन्स्टेबल की सफाई पढ़कर हर कोई रह गया दंग, कहा- 25 रोटी खाने से आ गई थी सुस्ती

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय