लॉकडाउन में बेबसी की तस्वीर: भूख से तड़प रहा था युवक, कहीं कुछ नहीं मिला तो सड़क पर गिरा दूध पी गया

Published : May 09, 2021, 08:19 PM ISTUpdated : May 09, 2021, 08:21 PM IST
लॉकडाउन में बेबसी की तस्वीर: भूख से तड़प रहा था युवक, कहीं कुछ नहीं मिला तो सड़क पर गिरा दूध पी गया

सार

बताते हैं कि इस बार लॉकडाउन में शहर में कहीं भी जिला प्रशासन की ओर से खाना या राशन नहीं दिया जा रहा है। इस बार सामाजिक संस्थाएं भी इसके लिए आगे नहीं आ रही हैं। इससे बेघरों और मांगकर खाने वालों को भी दो वक्त की रोटी नहीं मिल रही है।

कानपुर (Uttar Pradesh) ।  कोरोना काल में दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर और वीडियो सामने आई है। जिसमें भूख से तड़प रहा एक शख्स दुधिया के दूध सड़क पर गिरने के बाद उसे पीते दिख रहा है। यह घटना सुतरखाने में रविवार की दोपहर की बताई जा रही है, लेकिन एशियानेट हिंदी इसी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है। 

सामने आ रही कुछ ऐसी कहानी
सुतरखाने के लोगों ने बताया कि रविवार को एक दूध वाले की साइकिल पलट गई। इससे उसका पूरा दूध सड़क पर फैल गया। इसके बाद दूधवाला वहां से चला गया। तभी, वहां से गुजर रहे युवक की नजर जमीन पर गिरे दूध पर पड़ी। इसके बाद वो घुटने के बल बैठ गया और दूध पीने लगा। यह देख वहां मौजूद लोगों को उस पर दया आ गई। उन्होंने युवक को खाने का सामान दिया।

 

 

..तो बेघर लोगों के सामने भारी संकट
बताते हैं कि इस बार लॉकडाउन में शहर में कहीं भी जिला प्रशासन की ओर से खाना या राशन नहीं दिया जा रहा है। इस बार सामाजिक संस्थाएं भी इसके लिए आगे नहीं आ रही हैं। इससे बेघरों और मांगकर खाने वालों को भी दो वक्त की रोटी नहीं मिल रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, सेवा निर्यात के लिए लागू की विशेष विपणन सहायता नीति
योगी सरकार का वन स्टॉप सेंटर बना महिलाओं की ताकत, न्याय से लेकर रोजगार तक बदली हजारों जिंदगियां