यूपी चुनाव में काशी बना पूर्वांचल का सियासी केन्द्र, एक बार फिर होगा दिग्गज नेताओं का जमावड़ा

Published : Feb 20, 2022, 05:52 PM IST
यूपी चुनाव में काशी बना पूर्वांचल का सियासी केन्द्र, एक बार फिर होगा दिग्गज नेताओं का जमावड़ा

सार

यूपी विधानसभा चुनाव के तीन चरणों के बाद अब भाजपा के दिग्गज नेता पूर्वांचल का रुख करेंगे। वहां की विधानसभा में अपनी सीट को मजबूत करने के लिए पार्टी के नेता के साथ-साथ कार्यकर्ता जनता के बीच में जाएंगे। 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में तीन चरणों के चुनाव के बाद अब बीजेपी के दिग्गज नेता पूर्वांचल का रुख करेंगे। पूर्वांचल के विधानसभा में अपनी सीट को मजबूत करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता के साथ-साथ नेता भी जनता के बीच में जाएंगे। 22 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे और बनारस के वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे। 

2017 के तर्ज पर बीजेपी कर रही तैयारी 
वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है और यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी इस किले को बचाने की कोशिश में लगी हुई है। 2017 में जिस तरह से सभी दिग्गज नेताओं का फोकस पूर्वांचल के इसी विधानसभा पर था। इस बार भी वहीं देखा जा रहा है कि सारे भारतीय जनता पार्टी के बड़े चेहरे वाराणसी से अपने पूर्वांचल की रैलियों की शुरुआत कर रहे हैं। 

2 दिन वाराणसी में रहेंगे मोदी 
वाराणसी में नरेंद्र मोदी 2 दिनों तक वाराणसी में चुनाव प्रचार करेंगे। आगामी 3 मार्च से लेकर 5 मार्च तक मोदी वाराणसी में प्रवास करेंगें। पीएम मोदी वाराणसी से पूर्वांचल के वोटरों को साधेगें। फिलहाल अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

मोदी के गढ़ में मामता करेंगी प्रचार 
वाराणसी में अनुमान लगाया जा रहा कि 3 मार्च को अखिलेश यादव और ममता बनर्जी प्रचार प्रसार करेंगी। साथ ही साथ एक विजय यात्रा भी निकलेगी। ममता ने लखनऊ में कहां था कि मैं वाराणसी जाऊंगी और वहां मंदिर में दीप भी जलाऊंगी। ममता और अखिलेश के आगमन को लेकर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। 

यूपी चुनाव: 'थोथा चना बाजे घना', उन्नाव में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- परिवारवादियों पर फिट बैठती है यह कहावत

Inside Story: गोरखपुर के माफिया शिकागो तक हैं मशहूर, लेकिन धार्मिक वोटरों ने इन्हें नहीं बनने दिया शहर का नेता

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा