पीएम के संसदीय क्षेत्र में कोरोना मरीजों की मदद के लिए स्टार्ट हुआ रेस्पॉन्स नंबर

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में कोरोना मरीजों की मदद के लिए काशी कोविड केयर रिस्पांस सेंटर को शुरू किया गया है। वाराणसी के लोगों की मदद के लिए उच्चाधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं। साथ ही विभिन्न डाॅक्टर्स के नंबर भी लोगों की सुविधा के लिए दिए गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2021 5:35 PM IST / Updated: Apr 22 2021, 10:59 AM IST

वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में कोरोना मरीजों की मदद के लिए काशी कोविड केयर रिस्पांस सेंटर को शुरू किया गया है। वाराणसी के लोगों की मदद के लिए उच्चाधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं। साथ ही विभिन्न डाॅक्टर्स के नंबर भी लोगों की सुविधा के लिए दिए गए हैं।

टोल फ्री नंबर भी जारी किया

काशी कोविड रेस्पांस सेंटर के लिए 24 घंटे का टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। कोविड संक्रमण और उसकी शंका की स्थिति में लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। 
टोल फ्री नंबरः 1077  या 18001805567
अन्य नंबर
0542- 
2221937, 2221939, 2221941, 2221942, 2221944, 2720005

अस्पतालों और उसके चिकित्सकों के नाम भी जारी

बनारस जिले के विभिन्न कोविड अस्पतालों और उसके जिम्मेदार डाॅक्टर्स का भी नंबर जारी कर दिया गया है।


 

Share this article
click me!