जानिए क्यों पाकिस्तान से खफा हुए काशी के मुसलमान, यूएन को लिखा लेटर...बच्चों ने निकाला जनाजा

काशी के मुस्लिम सामाजिक संगठनों ने जनाजा-ए-पाकिस्तान मार्च निकालकर संयुक्त राष्ट्र संघ से पाकिस्तान के परमाणु हथियार को जब्त करने की मांग की है। वहीं मुस्लिम धर्मगुरू अफसर बाबा ने कहा कि ‘पाकिस्तान एक शैतानी मुल्क है और इस शैतान को खत्म किये बिना अमन चैन बहाल नहीं हो सकता।’

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2019 10:40 AM IST / Updated: Sep 01 2019, 04:14 PM IST

वाराणसी (उत्तर प्रदेश). आतंकवाद का उद्योग चलाने वाले पाकिस्तान की आए दिन परमाणु युद्ध की धमकी दिए जाने से नाराज काशी के मुस्लिम सामाजिक संगठनों ने जनाजा-ए-पाकिस्तान मार्च निकालकर संयुक्त राष्ट्र संघ से पाकिस्तान के परमाणु हथियार को जब्त करने की मांग की।

मुस्लिमों ने निकाला जनाजा-ए-पाकिस्तान
विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउण्डेशन के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बच्चों ने पाकिस्तान की अर्थी को कंधे पर रखकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये। इस शव यात्रा में लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगा रहे थे। तिरंगे झंडे के साथ भारत माता की जय और वन्दे मातरम् का जयघोष हो रहा था।

Latest Videos

मुस्लिम बोले-हमें मत दिखाओ, पाकिस्तान होश में आओ
कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्तियां ले रखी थीं जिस पर‘यूएन पाकिस्तान के परमाणु हथियार को जब्त करे। पाकिस्तान का परमाणु हथियार पूरी दुनियां के लिये खतरा है। परमाणु हथियार का डर हमे मत दिखाओ, पाकिस्तान होश में आओ’। डफली और ड्रम बजाकर दुनियां को परमाणु युद्ध के खतरे से आगाह कराते बच्चों ने यूएन से कहा कि ‘बच्चों की सुनिये, पाकिस्तान पर प्रतिबन्ध लगाइये।’

मुस्लिम धर्मगुरू ने कहा-पाकिस्तान एक शैतानी मुल्क है
इस अवसर पर बनारस के मुस्लिम समाज के लोगों ने यूएन से पाकिस्तान के जेहादी हरकतों पर रोक लगाने की मांग की। पाकिस्तान का परमाणु हथियार आतंकवादियों के हाथ में है। वह कभी भी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर पूरी दुनियां को तृतीय विष्व युद्ध की आग में झोक सकता है। मुस्लिम धर्मगुरू अफसर बाबा ने कहा कि ‘पाकिस्तान एक शैतानी मुल्क है और इस शैतान को खत्म किये बिना अमन चैन बहाल नहीं हो सकता।’


 

Share this article
click me!

Latest Videos

रतन टाटा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सचिन तेंदुलकर #Shorts
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
टूट कर बिखर जाएगा इंडिया गठबंधन? कांग्रेस की 'अनदेखी' पर सहयोगियों का जुबानी हमला
जब Ratan Tata ने फोर्ड चेयरमैन से लिया अपमान का बदला, लेकिन अलग अंदाज में...
Ratan Tata की Rare तस्वीरें: बचपन में क्यूट, जवानी में जबरदस्त हैंडसम