काशी विद्यापीठ ने छात्रों के लिए शुरू किया नया कोर्स, जानिए ए़डमिशन लेने की प्रक्रिया

काशी विद्यापीठ नए कोर्स की शुरूआत करने जा रहा है। जिसका नाम है बी ड्रामा। यह कोर्स न सिर्फ युवाओं को नाट्यकला में पारंगत बनाएगा। बल्कि उत्तर प्रदेश में बनने वाले फिल्म सिटी में रोजगार मुहैया कराने का साधन भी बनेगा।

वाराणसी: काशी विद्यापीठ नए कोर्स की शुरूआत करने जा रहा है। जिसका नाम है बी ड्रामा। यह कोर्स न सिर्फ युवाओं को नाट्यकला में पारंगत बनाएगा। बल्कि उत्तर प्रदेश में बनने वाले फिल्म सिटी में रोजगार मुहैया कराने का साधन भी बनेगा। विश्वविद्यालय में शुरू हुए इस नए कोर्स में एडमिशन के लिए 25 जून तक छात्र आवेदन कर सकेंगे। बताते चलें कि ड्रामा में डिग्री कोर्स की पढ़ाई कराने वाला महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूपी का पहला विश्वविद्यालय बन गया है।

विश्वविद्यालय में शुरू हुए इस नए कोर्स से युवाओं को मिलेगी मदद
ललित कला विभाग के प्रभारी डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि युवाओं को नाट्यकला के सभी गुणों को सिखाने के लिए विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ ड्रामा (बी ड्रामा) कोर्स की शुरुआत होने जा रही है। यह एक डिग्री कोर्स होगा। उन्होंने बताया कि अब तक हर जगह ड्रामा में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कराया जाता था, लेकिन विद्यापीठ प्रदेश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय होगा जहां पर ड्रामा में युवाओं को डिग्री प्रदान की जाएगी।

Latest Videos

आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जून 
बता दें कि इस कोर्स में आवोदन करने की आखिरी तारीख 25 जून रखी गई है। इस कोर्स में कुल 30 सींटे हैं। अगर ज़रूरत पड़ी तो सीटों को आगे बढ़ाया भी जा सकता है।  विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि 'चार साल के इस कोर्स की कुल फीस 1 लाख 75 हजार के करीब है। इस फील्ड में रुचि रखने वाले छात्र 25 जून तक इस कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

छात्र इस कोर्स में ऐसे कर सकेंगे आवेदन
काशी विद्यापीठ शूरु हो रहे नए कोर्स में छात्र विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट www.mgkvp.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद छात्र आवेदन शुल्क 27 जून तक जमा कर सकते हैं। विश्विद्यालय में शूरु हुए नए कोर्स को लेकर छात्रों में खुशी की लहर है और इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र काफी उत्साहित है।

बीएचयू ने शुरू की विदेशी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना, जानिए क्या है इसके पीछे का मकसद

बीएचयू ने प्रवेश परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, जानिए कब से होगी परीक्षा

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट