Kashi Vishwanath Dham: Jaya Bachchan ने की विस्थापितों के मुआवजे की मांग, Priyanka Gandhi ने Yogiसरकार को घेरा

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि योगी जी आपकी सरकार के प्रशासन ने बांदा में सैकड़ों जिंदा गायों को दफना दिया। आपकी सरकार में गौशालाओं में गौ माता क्रूरता और अमानवीयता का शिकार हैं। नरेंद्र मोदी जी आज आप यूपी में हैं। क्या आप गौशालाओं की दुर्दशा पर यूपी सरकार से जवाबदेही मांगेंगे?

नई दिल्ली। काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Corridor) का भव्य उद्घाटन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने किया। धर्म नगरी काशी (kashi, the holy city) में हुए निर्माण के बाद विपक्ष ने कई सवाल उठाने भी शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए प्रश्नचिन्ह खड़े किए हैं। तो सपा नेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण में विस्थापित दुकानों को मुआवजा देने की मांग की है। उधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने पीएम मोदी को दूसरे धर्मों को तवज्जो देने की नसीहत दी है।

क्या कहा फारुख अब्दुल्ला ने?

Latest Videos

काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि वो (पीएम मोदी) धर्म की सेवा कर रहे हैं, ये अच्छी बात है लेकिन उन्हें दूसरे धर्मों को भी तवज्जो देना चाहिए, क्योंकि वो सिर्फ एक धर्म के प्रधानमंत्री नहीं है पूरे देश के है और भारत में बहुत सारे धर्म है।

जया बच्चन ने ट्वीट कर विस्थापित दुकानदारों की आवाज उठाई

बालीवुड अभिनेत्री व समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण के दौरान विस्थापित हुए दुकानदारों की आवाज उठाई है। जया बच्चन ने ट्वीट कर कहा कि जैसे-जैसे यूपी का चुनाव आ रहा है वो लाल टोपी से इतने खबराएं हुए हैं कि फीते पर फीते काट रहें और शिलान्यास कर रहे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर को अच्छी तरह बनने के लिए वहां पर जिनकी छोटी-छोटी दुकानें थी उनको आपने तो वहां से हटा दिया। क्या आपने उन्हें मुआवज़ा दिया?

कांग्रेस प्रभारी ने योगी सरकार को घेरा

कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने यूपी की योगी सरकार को घेरा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि योगी जी आपकी सरकार के प्रशासन ने बांदा में सैकड़ों जिंदा गायों को दफना दिया। आपकी सरकार में गौशालाओं में गौ माता क्रूरता और अमानवीयता का शिकार हैं। नरेंद्र मोदी जी आज आप यूपी में हैं। क्या आप गौशालाओं की दुर्दशा पर यूपी सरकार से जवाबदेही मांगेंगे?

 

यह भी पढ़ें:

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर...विकास के एक नये युग की शुरुआत, पीएम मोदी ने किया खोई हुई परंपरा को बहाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News