20 मिनट के खास मुहूर्त में होगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण, दुल्हन सी सज गई पूरी काशी

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को लेकर प्रदेश के साथ ही देश की जनता भी बहुत उत्साहित है। धाम के लोकार्पण के लिए छोटी से छोटी बात का ध्यान रखा जा रहा है हर काम को पूरी मेहनत और लगन से अंजाम दिया जा रहा है। इन्हीं के बीच काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण का मुहुर्त तो काफी अहम बन जाता है तो आपको बता दे रेवती नक्षत्र में दुपहर 20 मिनट का शुभ मुहूर्त है जिसे ने विचारा है।

वाराणसी: बाबा भोले की नगरी कही जाने वाली काशी (Kashi) पूरे विश्व में विख्यात है। काशी में विराजमान बाबा विश्वनाथ का ज्योर्तिलिंग द्वादश ज्योर्तिलिंग में प्रमुख स्थान पर है। साथ ही यहां मोक्षदायनी मां गंगा (Gange) भी विराजमान हैं। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के लोकार्पण (Launching) का लोग बेसब्री (Eagerly) से इंतजार (Wait) कर हैं तो अब ये इंतजार बस खत्म होने वाला है। लोकार्पण के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious time) भी विचार लिया गया है। जिसे आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ (Acharya Ganeshwar Shastri Dravid) ने निकाला है। आचार्य के अनुसार रेवती नक्षत्र में दोपहर में 20 मिनट का शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहा है। आपको बता दें लोकार्पण की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। मंदिर को लाइट्स और फूलों से सजा दिया गया है।

रेवती नक्षत्र में होगा लोकार्पण 
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के लिए रेवती नक्षत्र (Revati Nakshatra) में दोपहर में 20 मिनट का शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहा है। आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने मंडलायुक्त (Divisional Commissioner) की मांग पर मुहूर्त की सूची तैयार करके भेज दी है। आपको बता दें आचार्य द्राविड़ ने ही अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम मंदिर (Shri Ram Mandir) के शिलान्यास के लिए मुहूर्त दिया था और उसके अनुसार मंदिर का शिलान्यास किया गया था। आचार्य ने बताया कि 13 दिसंबर को रेवती नक्षत्र में भार्गव मुहूर्तानुसार श्लेषा नाड़ी में दिन में 1:37 बजे से 1:57 बजे तक श्री 1008 काशी विश्वनाथ धाम की प्रतिष्ठा महोत्सव (prestige festival) समारोह का आयोजन करना शुभ होगा। सोमवार (Monday) के दिन आठवीं होरा चंद्र की होने से उसमें कार्य करना श्रेयष्कर होगा। इसके साथ ही बन रहा मातंग योग कुल की अभिवृद्धि करेगा।

Latest Videos

भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल
आपको बता दें कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project) था जो अब पूरा हो गया है। कॉरिडोर का लोकार्पण सोमवार 13 दिसंबर को होगा। लोकार्पण महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा जिसके लिए बहुत सारे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के साथ ही सभी भाजपा (BJP) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी लोकार्पण में शामिल होंगे। विश्वनाथ कॉरिडोर के साथ ही पूरी काशी को सजा दिया गया है। गंगा घाटों से लेकर सभी चौराहे, स्टेशन, सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज भी रंग बिरंगी रोशनी से चमक उठी हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts