घर में शादी की बात होने पर महिला सिपाही ने परिजनों से बात करना किया बंद, कुछ दिनों बाद उठाया खौफनाक कदम

यूपी के कानपुर के बर्रा फेज-2 में रहने वाले धर्मेंद्र सचान की बेटी रश्मि सचान ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग कड़ाधाम कोतवाली में हुई। रश्मि देवीगंज रोड पर किराए का कमरा लेकर रहती थी। उसका चयन साल 2019 में सिपाही पद पर हुआ था। 

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के जिले कौशांबी के कड़ाधाम कोतवाली में तैनात महिला सिपाही ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना तब हुई जब लगातार परिजनों द्वारा कॉल करने के बाद फोन नहीं उठा। परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी तब घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकलवाया। इस सूचना के बाद एसपी हेमराज मीणा, एसपी समेत मृतक सिपाही के परिवार वाले भी कड़ाधाम के लिए रवाना हो गए हैं।

खिड़की से कमरे का नाजारा देख पुलिसकर्मियों के उड़े होश
महिला सिपाही कानपुर के बर्रा फेज-2 में रहने वाली है। यहां के निवासी धर्मेंद्र सचान की बेटी रश्मि सचान का चयन वर्ष 2019 में सिपाही पद पर हुआ था। ट्रेनिंग के बाद रश्मि की पहली पोस्टिंग कड़ाधाम कोतवाली में हुई। वह देवीगंज रोड पर किराए का कमरा लेकर रहती थी। पिता धर्मेंद्र ने पुलिस को फोन कर बताया रविवार शाम से वह बेटी को फोन लगा रहे हैं, लेकिन बात नहीं हो पा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कड़ाधाम के इंस्पेक्टर को फोन किया। उसके बाद पुलिस रश्मि के आवास पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज दी गई लेकिन दरवाजा नहीं खुला। युवती के कमरे की खिड़की से देखा तो उसका शव फंदे से लटक रहा था। ऐसा देख अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से देखने पर रश्मि का शव फंदे से लटक रहा था। कमरे का नाजारा देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। सभी उच्चाधिकारियों को सूचित किया।
 
महिला सिपाही के पिता द्वारा सूचित करने पर पुलिस को हुआ शक
आत्महत्या की जानकारी मिलते ही एसपी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। बेटी की मौत की सूचना मिलते ही परिजन भी आ गए। दरवाजा तोड़कर रश्मि का शव फंदे से उतारा गया। एसपी ने बताया कि रश्मि के पिता से उनकी बात हुई है। उनका कहना है कि मुताबिक रश्मि की शादी की बात हो रही थी। इसी बात को लेकर रश्मि ने परिवार वालों से बात करना बंद कर दिया था। वहीं कड़ाधाम पुलिस के अनुसार रश्मि की ड्यूटी शीतला धाम में सावन के मेले में लगी थी। शनिवार रात उसने ड्यूटी की थी और फिर रविवार को रात दस बजे से उसकी ड्यूटी थी। उसके पिता ने जब पुलिस से फोन कर बेटी के फोन नहीं रिसीव करने की जानकारी दी तो शक हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि घर के अंदर रश्मि का शव फंदे से लटका मिला।

Latest Videos

मुख्तार के बेटे अब्बास की तलाश में लखनऊ समेत कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी जारी

मैनपुरी: अचानक गिरने के बाद उठ नहीं पाई युवती, अग्निवीर बनने का सपना पूरा होने से पहले ही थमीं सांसें

Share this article
click me!

Latest Videos

धमाका हुआ और फट गई जमीन, जमीन में समा गया 36000 किलो का ट्रक । Rajasthan News
महाकुंभ 2025: पहले ही दिन दिखा ठिठुरती ठंड में श्रद्धा का सैलाब #shorts #mahakumbh2025
श्रद्धालु का कीमती पर्स गायब, प्रयागराज पुलिस ने मिनटों में ढूंढा और किया हैंडओवर
LIVE: PM मोदी ने सोनमर्ग में सार्वजनिक समारोह किया।
Dron ने दिखाया महाकुंभ मेले का मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा