युवक ने निकाला महिलाओं को परेशान करने का अनोखा तरीका, 1090 पर कई नंबरों से दर्ज थी शिकायत, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के जिले कौशांबी से पुलिस ने इस शोहदे की तलाश कर ली है। जो अलग-2 फोन व अलग-2 सिम बदलकर महिलाओं को कॉल कर उनसे अश्लील बातें करता था। महिलाओं के मना करने पर उनको जान से मारने की धमकी भी देता था।  

कौशांबी: उत्तर प्रदेश पुलिस एक ऐसे अपराधी की तलाश काफी लंबे से कर रही थी, जो महिलाओं को फोन कर अश्लील बातें करके परेशान करता था। इस अपराधी के पीछे 36 जिलों की पुलिस लगी हुई थी। उसे यूपी 1090 की पुलिस ने कौशांबी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक महिलाओं को फोन कर अश्लील बातें करके परेशान ही नहीं बल्कि फोन काटने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। इसके खिलाफ 113 महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई थी। 

सर्विलांस की मदद से किया गया खोजा
आरोपी ऐसी वारदात को अंजाम देने के लिए कई कई फोन व फर्जी आईडी पर सिम लेकर महिलाओं को फोन करके परेशान करता था। निरीक्षक शेर बहादुर मौर्य के मुताबिक पुलिस हेल्पलाइन 1090 नंबर पर एक युवक द्वारा फोन पर महिलाओं को परेशान करने की शिकायत आई। इसके बाद जांच करने पर मोबाइल फोन की आईईएमआई नंबर को सर्विलांस की मदद से खोजा गया तो चौंकाने वाली बात सामने आई। इस आरोपी के बस एक ही शिकायत नहीं बल्कि 36 जिलों की महिलाओं को फोन कर परेशान कर रहा है। जिसकी वजह से 113 महिलाओं की शिकायत इसी पर दर्ज है। 

Latest Videos

आरोपी खेतों में बैठकर करता था फोन
ऐसी शिकायतों के मामले सामने आने के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर कौशांबी के सैनी थाना क्षेत्र में लगाई गई। 24 घंटे की रेकी करके कोरियों गांव निवासी रावेंद्र कुमार मौर्य को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रावेन्द्र पुलिस से बचने के लिए फोन करने के दौरान लोकेशन के साथ-साथ सिम भी बदलता रहता था। इतना ही नहीं वह घर से नहीं बल्कि खेतों में बैठकर फोन करता था।
पुलिस टीम के मुताबिक, यह सामने आया कि रावेंद्र अपने फोन से किसी भी नंबर पर कॉल करता था। फोन लड़के के उठाने पर वह खुद काट देता और अगर लड़की के उठाने पर बातें करने लगता। जो महिला भी उसे फोन न करने के लिए कहती और पुलिस में शिकायत करने की बात करती तो मारने की धमकी देता था। 

इन शहरों की महिलाओं को किया कॉल
बता दें कि फोन पर महिलाओं से अश्लील बात करने का दबाव बनाने वाले आरोपी रावेंद्र के खिलाफ राज्य के कई शहरों से मामला सामने आया है। लखनऊ की 19, उन्नाव, कानपुर नगर व अम्बेडकरनगर की 7, प्रयागराज की 6, प्रतापगढ, रायबरेली व सीतापुर की 5 शहजहांपुर, हरदोई व सुल्तानपुर की 4, संतकबीर नगर, मिर्जापुर, गोरखपुर, बांदा व अमेठी की 3, महाराजगंज, खीरी , हमीरपुर, वाराणसी, बलरामपुर, गोंडा, जालौन, फतेहपुर, जौनपुर, आयोध्या, झांसी व कानपुर देहात से एक महिला,  गाजीपुर, बाराबंकी, आजमगढ, बहराइच व कौशाम्बी की 2 और संतरविदास नगर, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर से महिला ने शिकायते दर्ज की थी। इस प्रकार कुल 36 जिलों की 113 महिलाओं ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

नए फोन व सिम के लिए पैसे कहां से थे आते
पुलिस उसे ट्रेस न कर सके इसके लिए कई मोबाइल फोन और सिम का प्रयोग करता था। साथ ही फर्जी आईडी पर सिम लेता था। इस नए तरीके से महिलाओं को परेशान करने वाला युवक  पुलिस के हत्थे तो चढ़ गया, लेकिन अभी भी पुलिस को ये पता करना बहुत जरूरी है कि इसके पास नए मोबाइल और नए-नए सिम लेने के लिए पैसे कहा से आते थे। कहीं इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है। लेकिन इसकी गिरफ्तारी से यह बात तो निश्चित हो गई कि 113 महिलाएं को राहत की सांस मिल गई।

मुरादाबाद: पुलिस कस्टडी से फरार हुआ हिस्ट्रीशीटर फहीम एटीएम, जानिए पूरी कुंडली

फतेहपुर में बुलडोज़र के खौफ से जान की भीख मांग रहा आरोपी, कहा-'मेरा घर मत गिराओ'

मुज़फ्फरनगर में दिखा योगी के बुलडोज़र का खौफ, गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचे बदमाशों ने हाथ जोड़कर खाई ये कसम

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान