यूपी चुनाव के लिए 3 फरवरी को नामांकन करेंगे केशव प्रसाद, जानिए क्या हैं सिराथू विधानसभा की खास बातें

यूपी चुनाव 2022 के लिए सिराथू विधानसभा से प्रत्याशी बनाए गए केशव प्रसाद मौर्य 3 फरवरी को नामांकन दाखिल करेंगे। केशव ने 2012 में यहां से भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी और कमल खिलाने का काम किया था। 2022 चुनाव को लेकर वह लगातार लोगों में अपनी पैठ और मजबूत करने में लगे हुए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2022 8:22 AM IST / Updated: Feb 01 2022, 01:55 PM IST

कौशांबी: यूपी चुनाव 2022 के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 3 फरवरी को नामांकन दाखिल करेंगे। वह कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा से नामांकन दाखिल करेंगे। सिराथू में 5वें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है। इससे पहले केशव प्रसाद 2012 में सिराथू से विधायक चुने जा चुके हैं।  2012 के चुनाव में केशव ने विपरीत परिस्थितियों में भी दलित वोट बैंक के गढ़ में कमल खिलाया था। 

सिराथू विधानसभा सीट की अहम बातें 
सिराथू विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख चीजों पर बात की जाए तो यहां कड़ाधाम में मां शीतला धाम का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है। इसी के साथ यहां ख्वाजा खड़ग शाह बाबा की मजार भी है। वहीं कड़ा में ही संत मलूकदास का आश्रम भी है। जबकि गंगा नदी के किनारे जयचंद का किला स्थित है।

Latest Videos

केशव प्रसाद मौर्य 2012 में पहली बार सिराथू से विधायक बने थे। इसके बाद वह 2014 के लोकसभा चुनाव में फूलपुर से सांसद चुने लिए गए। उत्तर प्रदेश में जब विधानसभा चुनाव 2017 में जीत दर्ज कर बीजेपी की सरकार बनी तो केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया गया। इसके बाद फिर से 2022 के चुनाव बीजेपी ने केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू से ही चुनाव में उतारा है।

सिराथू से कब किस पार्टी के उम्मीदवार ने दर्ज की जीत
सिराथू विधानसभा सीट से 1962 में कांग्रेस के हेमवती नंदन बहुगुणा ने जीत दर्ज की। 1989 और 1991 में इस सीट को सुरक्षित श्रेणी में कर दिया गया। इसके बाद यहां से बसपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की।

1993 से लेकर 2007 तक बीएसपी प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत
1993 में पहली बार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राम सजीवन निर्मल ने इस सीट से जीत दर्ज की। इसके बाद 1996 में सतीश चंद्र सोनकर ने यहां से विजय पताका फहराई। वहीं 2002 में भी बीएसपी के सतीश चंद सोनकर दोबारा विधायक चुने गए। 2007 में बहुजन समाज पार्टी के वाचस्पति ने जीत दर्ज की।

2012 के चुनाव में खिला कमल 
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी का खाता खुला। भाजपा के केशव प्रसाद मौर्या ने यहां से जीत दर्ज की। 2012 के चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आनंद मोहन को 9863 वोटों के अंतर से चुनावी शिकस्त दी। इस चुनाव में केशव प्रसाद मौर्या को 57926 मत मिले थे।

मतदाताओं का हाल 
सिराथू विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 340007 है। इसमें पुरुष मतदाता 194942 और महिला मतदाताओं की संख्या 145053  है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर