
लखनऊ: यूपी चुनाव 2022 की मतगणना (UP Election vote Counting) गुरुवार 10 मार्च को सुबह से जारी है। इसी बीच नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने मतगणना के शुरू होने के साथ ही एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने यह हमला ट्वीट के जरिए बोला है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीटर पर लिखा कि, जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है।
इसी के साथ उन्होंने एक अन्य ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा कि यूपी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी, जीत का कारण बूथ तक भाजपा मज़बूत संगठन होना,डबल इंजन सरकार ने ग़रीबों के लिए जीवन स्तर में सुधार,निःशुल्क राशन वितरण के साथ अति पिछड़े अति दलित वोटरों का मोदी जी योगी जी के प्रति भरोसे के साथ सुशासन,विकास,सुरक्षा आदि मुद्दों पर कमल को मिला वोट।
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के सकुशल संपन्न होने के बाद 10 मार्च को मतगणना जारी है। मतगणना के शुरुआती रुझान आना शुरू हो चुके हैं। हालांकि इसका फाइनल परिणाम आने में अभी समय है। इस बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद का ट्वीट चर्चाओं में हैं। केशव की ओर से विपक्ष पर बोले गए इस हमले के बाद लोग उस पर जमकर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
एग्जिट पोल के बाद भी हुए थे हमलावर
केशव ने एग्जिट पोल के बाद भी अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि अखिलेश यादव जी हार सुनिश्चित देख माहौल ख़राब करने की कोशिश बंद करें,चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए अराजकता फैलाने वालों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करें, शांतिपूर्वक मतदान होने के बाद शांतिपूर्ण मतगणना की पक्षधर है भाजपा!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।