UP Chunav 2022 Result: विपक्ष पर हमलावर हुए केशव प्रसाद, कहा- जनता जीत रही गुंडागर्दी हार रही

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर ट्वीट के जरिए हमला बोला है। यूपी चुनाव मतगणना के दौरान उन्होंने लिखा कि जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है। इसी के साथ उन्होंने कई अन्य ट्वीट भी किए हैं। जिसमें दावा किया गया कि यूपी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी।

लखनऊ: यूपी चुनाव 2022 की मतगणना (UP Election vote Counting) गुरुवार 10 मार्च को सुबह से जारी है। इसी बीच नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने मतगणना के शुरू होने के साथ ही एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने यह हमला ट्वीट के जरिए बोला है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीटर पर लिखा कि, जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है। 

 

इसी के साथ उन्होंने एक अन्य ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा कि यूपी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी, जीत का कारण बूथ तक भाजपा मज़बूत संगठन होना,डबल इंजन सरकार ने ग़रीबों के लिए जीवन स्तर में सुधार,निःशुल्क राशन वितरण के साथ अति पिछड़े अति दलित वोटरों का मोदी जी योगी जी के प्रति भरोसे के साथ सुशासन,विकास,सुरक्षा आदि मुद्दों पर कमल को मिला वोट। 

 

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के सकुशल संपन्न होने के बाद 10 मार्च को मतगणना जारी है। मतगणना के शुरुआती रुझान आना शुरू हो चुके हैं। हालांकि इसका फाइनल परिणाम आने में अभी समय है। इस बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद का ट्वीट चर्चाओं में हैं। केशव की ओर से विपक्ष पर बोले गए इस हमले के बाद लोग उस पर जमकर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। 

एग्जिट पोल के बाद भी हुए थे हमलावर 
केशव ने एग्जिट पोल के बाद भी अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि अखिलेश यादव जी हार सुनिश्चित देख माहौल ख़राब करने की कोशिश बंद करें,चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए अराजकता फैलाने वालों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करें, शांतिपूर्वक मतदान होने के बाद शांतिपूर्ण मतगणना की पक्षधर है भाजपा!

 

UP Chunav 2022 Result: सिराथू का बेटा बनकर केशव मौर्य ने मांगे वोट, 2012 में यहीं से पहली बार बने थे विधायक

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk