यूपी चुनाव: केशव बोले- BJP सरकार में किसी की औकात नहीं थी जमीन-मकान पर कब्जा करने की, बुलडोजर रहता था तैयार

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में किसी की औकात नहीं थी की वह दूसरों की जमीन पर कब्जा कर ले। 5 साल के कार्यकाल में हमेशा बुलडोजर तैयार रहता था। इसी के साथ केशव प्रसाद मौर्य ने यहां अयोध्या दीपोत्सव और प्रयागराज कुंभ की भी चर्चा की। 

शाहजहांपुर: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भाजपा सरकार ने सपा और बसपा की लूट पर लगाम लगा दी। सपा और बसपा पर हमला करते हुए उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकारों में विकास के नाम पर केवल डकैती डाली जाती थी। 
केशव प्रसाद मौर्य ने शाहजहांपुर में विधानसभा ददरौल में चुनावी सभा में हुंकार भरते हुए कहा कि सपा और बसपा के पास केवल एक ही योजना थी और वह थी लूट योजना जिसकी भाजपा ने नकेल कस दी।

भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह के समर्थन में सभा को सम्बोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गुंडागर्दी पर लगाम लगाने का काम भारतीय जनता पार्टी के कमल के फूल ने किया है। उन्होंने कहा कि मुझे याद है 2017 से पहले जिस गाड़ी में सपा का झंडा उसमें निश्चित गुंडा, सपाइयों का नारा ‘खाली प्लाट हमारा’ हुआ करता था। उन्होंने जनता से कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद किसी की औकात है किसी जमीन-मकान पर कब्जा कर ले, बुलडोजर तैयार खड़ा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश के 24 करोड़ लोगों की सरकार है। सपा की सरकार के समय सैफई का महोत्सव टीवी पर दिखता था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय आप पूरे यूपी के विकास के महोत्सव के गवाह हैं। अगर अयोध्या को दीपोत्सव देखने को मिला तो प्रयागराज का कुंभ भी आपको देखने को मिलता है। 

Latest Videos

अखिलेश को होता पेट दर्द, मायावती हो जाती हैं बेचैन 
उपमुख्यमंत्री ने बुध बाजार खेड़ा बझेड़ा, कटरा, शाहजहॉपुर में प्रत्याशी वीर विक्रम सिंह के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से सवाल किया कि क्या विपक्ष का कोई नेता बिजली, कानून व्यवस्था, सड़क के मुद्दे पर वोट मांगने आता है? समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा पिछड़ों की हितैशी न कभी थी, न कभी है, न कभी हो सकती है। उन्होंने अखिलेश यादव उस समाजवादी पार्टी के सरग़ना है जिसमें गुड़े, माफिया, भ्रष्टाचारी प्रत्याशी हैं। उन्होंने अखिलेश यादव को सम्बोधित करते हुए कहा कि अखिलेश जी यह नई सपा नहीं यह वही पुरानी सपा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकारों ने इनके अवैध कब्जों पर बुल्डोजर चलाने का काम किया। अखिलेश यादव जी को इससे पेट में दर्द होता है, समाजवादी पार्टी को दर्द होता है, मायावती बेचैने हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बुजुर्गों के आर्शीवाद से बनी। उन्होंने जनता से कहा कि जब हमने विकास के काम में काई भेदभाव नहीं किया है तो आप का वोट हमको मिलना चाहिये या नहीं। उन्होंने कहा कि 2017 से 2022 तक की सरकार देखी है वो ट्रेलर था 2027 तक डबल इंजन की सरकार देखेंगे तो यहां विकास की गंगा बह रही होगी।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Inside Story: अयोध्या में कांग्रेस का नया शोध, सोशल इंजीनियरिंग का खेला दांव, कितना पड़ेगा असर

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा