बागपत कारागार में सो रहे कैदी की हत्या, इसी जेल में हुआ था डॉन मुन्ना बजरंगी का मर्डर

आरोप है ऋषिपाल की हत्या बबलू काठा गिरोह ने की है। इस गैंग के लीडर बबलू काठा दर्जन भर से ज्यादा मुकदमों में जेल में बंद है और आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। प्रथम दृष्टया युवक की हत्या को उसके गांव की रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। लेकिन, हत्या का कारण क्या है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा।

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2020 2:16 AM IST / Updated: May 03 2020, 07:51 AM IST

बागपत (Uttar Pradesh)। जिला कारागार में एक कैदी की नुकीले हथियारों से गोदकर हत्या कर दी गई। इस हमले में मृतक कैदी का एक साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है। बता दें कि इससे पहले वर्ष 2018 में पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

यह है पूरा मामला
कैदी ऋषि पाल खेकड़ा थाना क्षेत्र के बसी गांव का रहने वाला था। 8-10 दिन पहले जिला जेल में आया था। उसपर ग्राम प्रधान पर फायरिंग करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि शनिवार को जब ऋषिपाल अपने साथी के साथ बैरंग में सो रहा था, तभी दूसरे पक्ष के कैदियों ने उसपर हमला बोल दिया। हमला करने वालों में 8 से 10 बंदी बताए जा रहे हैं, जिन्होंने दोनों को नुकीले हथियारों से घायल कर दिया। इस हमले में ऋषिपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही बागपत जिले के डीएम और एसपी जिला कारागार पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।

बबलू काठा गिरोह पर हमले का आरोप
आरोप है ऋषिपाल की हत्या बबलू काठा गिरोह ने की है। इस गैंग के लीडर बबलू काठा दर्जन भर से ज्यादा मुकदमों में जेल में बंद है और आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। प्रथम दृष्टया युवक की हत्या को उसके गांव की रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। लेकिन, हत्या का कारण क्या है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा।

Share this article
click me!