
कानपुर (Uttar Pradesh) । दिल्ली में निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने वाला 57 वर्षीय जल्लाद पवन काफी खुश है। उसने कहा है कि फांसी देने के एवज में मिले पैसे से वो अपनी बेटी की शादी करेगा। उसने कहा है कि ऊपर वाले का शुक्रिया कि इस काम के एवज में उसे कुछ पैसे मिल गए और वो अपनी नैतिक जिम्मेदारी का पालन कर पाएगा। बेटियों की शादी हो सकेगी और कुछ कर्ज भी उतर जाएगा। बता दें कि दरिंदों को फांसी पर लटका दिए जाने के बाद पवन जल्लाद को कड़ी सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल से मेरठ वापस भेज दिया गया।
15 हजार पर फांसी के हिसाब से मिला पैसा
तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से पवन जल्लाद को चारों दोषियों को फांसी देने के लिए 60,000 रुपये का भुगतान किया गया। पवन जल्लाद को हर एक दोषी को फांसी देने के लिए 15,000 रुपये दिए गए।
परिवार में 7 सदस्य
पवन जल्लाद के परिवार में कुल 7 सदस्य हैं। इनमें 5 बेटियां और 2 बेटे हैं। इनमें तीन बेटियों की शादी कर चुके हैं। मगर, बाकी का खर्च वो ही उठा रहे हैं। उनका कहना है कि कमाई का और कोई जरिया नहीं है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।