जानिए क्यों सीएम योगी की गाड़ी के आगे दौड़ीं बस्ती डीएम प्रियंका निरंजन, वायरल हो रहा महिला IAS का वीडियो

बस्ती डीएम प्रियंका निरंजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह सीएम योगी की गाड़ी के आगे दौड़ती हुई नजर आ रही हैं। लोग इस वीडियो को शेयर कर महिला आईएएस की तारीफ कर रहे हैं। 

बस्ती: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बस्ती विजिट के दौरान डीएम प्रियंका निरंजन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में डीएम प्रियंका निरंजन दौड़ती हुई नजर आई। सीएम योगी के जनपद में आने के बाद डीएम ने दो बार सीएम योगी की गाड़ी के आगे दौड़ लगाई। उनकी इस दौड़ को देखने के बाद कुछ लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। 

सीएम योगी की गाड़ी के आगे डीएम साहिबा ने लगाई दौड़ 
आपको बता दें कि बीते दिन सीएम योगी खेल का महाकुंभ के उद्घाटन को लेकर बस्ती सर्किट हाउस पहुंचे थे। इसी बीच डीएम बस्ती प्रियंका निरंजन सीएम योगी की गाड़ी के आगे दौड़ती हुई दिखाई दी। इसके बाद जब सीएम योगी जनपद में प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सर्किट हाउस हैलीपैड के लिए निकले तो एक बार फिर से डीएम मैडम ने दौड़ लगा दी। वहीं दौड़ लगाकर सीएम योगी से आगे निकली और फिर अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हुई। 

Latest Videos

पहले भी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं में रही है प्रियंका निरंजन 
सीएम योगी के प्रोटोकॉल में डीएम के दौड़ लगाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि महिला जिलाधिकारी का इस तरह से प्रोटोकॉल में काम करना, दौड़ना उनकी अवेयरनेस और रिस्पॉन्सबिलिटी को दर्शाता है। वायरल हो रहे वीडियो को लोग जमकर ट्वीट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब बस्ती जिलाधिकारी अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं में हैं। इससे पहले भी वह जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को सुनने को लेकर चर्चाओं में रह चुकी है। लोगों का कहना है कि पहले जिलाधिकारी के जनता दर्शन में भीड़ नहीं होती थी लेकिन जब से प्रियंका निरंजन आई हैं उसके बाद से लोग अपनी तमाम शिकायतों को लेकर उनके पास पहुंच रहे हैं। 

गाजीपुर: नायब तहसीलदार ने राममंदिर को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- कमजोर नहीं हूं, जहां मन हो ले जाइए वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM