बस्ती डीएम प्रियंका निरंजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह सीएम योगी की गाड़ी के आगे दौड़ती हुई नजर आ रही हैं। लोग इस वीडियो को शेयर कर महिला आईएएस की तारीफ कर रहे हैं।
बस्ती: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बस्ती विजिट के दौरान डीएम प्रियंका निरंजन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में डीएम प्रियंका निरंजन दौड़ती हुई नजर आई। सीएम योगी के जनपद में आने के बाद डीएम ने दो बार सीएम योगी की गाड़ी के आगे दौड़ लगाई। उनकी इस दौड़ को देखने के बाद कुछ लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उनकी आलोचना भी कर रहे हैं।
सीएम योगी की गाड़ी के आगे डीएम साहिबा ने लगाई दौड़
आपको बता दें कि बीते दिन सीएम योगी खेल का महाकुंभ के उद्घाटन को लेकर बस्ती सर्किट हाउस पहुंचे थे। इसी बीच डीएम बस्ती प्रियंका निरंजन सीएम योगी की गाड़ी के आगे दौड़ती हुई दिखाई दी। इसके बाद जब सीएम योगी जनपद में प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सर्किट हाउस हैलीपैड के लिए निकले तो एक बार फिर से डीएम मैडम ने दौड़ लगा दी। वहीं दौड़ लगाकर सीएम योगी से आगे निकली और फिर अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हुई।
पहले भी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं में रही है प्रियंका निरंजन
सीएम योगी के प्रोटोकॉल में डीएम के दौड़ लगाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि महिला जिलाधिकारी का इस तरह से प्रोटोकॉल में काम करना, दौड़ना उनकी अवेयरनेस और रिस्पॉन्सबिलिटी को दर्शाता है। वायरल हो रहे वीडियो को लोग जमकर ट्वीट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब बस्ती जिलाधिकारी अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं में हैं। इससे पहले भी वह जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को सुनने को लेकर चर्चाओं में रह चुकी है। लोगों का कहना है कि पहले जिलाधिकारी के जनता दर्शन में भीड़ नहीं होती थी लेकिन जब से प्रियंका निरंजन आई हैं उसके बाद से लोग अपनी तमाम शिकायतों को लेकर उनके पास पहुंच रहे हैं।