जानिए, क्यों हो रहा मंदिर मस्जिद के लाउडस्पीकर से योगी सरकार की योजनाओं का प्रचार

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों की मानें तो इस कवायद का मकसद जन-जन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसके लिए मंदिर और मस्जिद के लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है। मंदिर और मस्जिद के पुजारियों और मौलानाओं से इस जागरूकता अभियान में सहयोग करने के लिए निवेदन किया गया है।

मेरठ (Uttar Pradesh) । पश्चिमी उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मंदिर और मस्जिद के लाउडस्पीकर का सहारा लिया जा रहा है। इनके माध्यम से सरकार की योजनाओं के बा में लोगों को बताया जा रहा है। इस काम में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लगा है।

पुजारी और मौलाना से की गई ये अपील
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों की मानें तो इस कवायद का मकसद जन-जन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसके लिए मंदिर और मस्जिद के लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है। मंदिर और मस्जिद के पुजारियों और मौलानाओं से इस जागरूकता अभियान में सहयोग करने के लिए निवेदन किया गया है।

Latest Videos

इन जिलों में किया जा रहा ऐसा
पीवीवीएनएल के क्षेत्र में आने वाले 14 जनपद मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा और बिजनौर में इस तरह से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि लोगों को उत्तर प्रदेश किसान आसान किश्त योजना का लाभ मिल सके के लिए ऐसा किया जा रहा है। 

पहले से ही चल रहा ऐसा अभियान
इस जागरूकता अभियान के जरिए आसान किश्तों में बिजली के बिल का भुगतान किया जा सकता है। चीफ इंजीनियर एस बी यादव ने कहा कि समूचे प्रदेश में ऐसे जागरूकता अभियान पहले भी चलाए जाते रहे हैं। इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भी ऐसे जागरूकता अभियान पहले भी चलाए जाते रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल