
मेरठ (Uttar Pradesh) । पश्चिमी उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मंदिर और मस्जिद के लाउडस्पीकर का सहारा लिया जा रहा है। इनके माध्यम से सरकार की योजनाओं के बा में लोगों को बताया जा रहा है। इस काम में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लगा है।
पुजारी और मौलाना से की गई ये अपील
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों की मानें तो इस कवायद का मकसद जन-जन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसके लिए मंदिर और मस्जिद के लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है। मंदिर और मस्जिद के पुजारियों और मौलानाओं से इस जागरूकता अभियान में सहयोग करने के लिए निवेदन किया गया है।
इन जिलों में किया जा रहा ऐसा
पीवीवीएनएल के क्षेत्र में आने वाले 14 जनपद मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा और बिजनौर में इस तरह से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि लोगों को उत्तर प्रदेश किसान आसान किश्त योजना का लाभ मिल सके के लिए ऐसा किया जा रहा है।
पहले से ही चल रहा ऐसा अभियान
इस जागरूकता अभियान के जरिए आसान किश्तों में बिजली के बिल का भुगतान किया जा सकता है। चीफ इंजीनियर एस बी यादव ने कहा कि समूचे प्रदेश में ऐसे जागरूकता अभियान पहले भी चलाए जाते रहे हैं। इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भी ऐसे जागरूकता अभियान पहले भी चलाए जाते रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।