गोरखपुर के सिकरीगंज ग्राम सभा में कोटेदार का शव बगीचे में लटका हुआ मिला। राहुल के शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
रजत भट्ट
गोरखपुर: सिकरीगंज ग्राम सभा भीटहा कुंवर के वर्तमान कोटेदार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बगीचे में लटका मिला। गांव महमूदपुर निवासी 25 वर्षीय राहुल सिंह का लटकता शव मिलने से गांव में सनसनी मच गई। खबरों के अनुसार राहुल सिंह वर्तमान में ग्रामसभा भीटहा कुंवर का कोटेदार था और राहुल के पिता स्वर्गीय प्रहलाद सिंह इसी ग्रामसभा के कोटेदार थे। हालांकि कुछ समय पहले ही राहुल के पिता प्रहलाद सिंह का भी स्वर्गवास हो गया था और उनके अच्छे काम को देखते हुए कोटेदारी का काम भी राहुल को दे दिया गया था। हालांकि गांव वालों का कहना है सब कुछ ठीक ही चल रहा था लेकिन सुबह राहुल का शव जब बगीचे में लटका मिला तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
ग्रामीणों ने सुबह ही राहुल को झाड़ू लगाते देखा था
गांव वालों के मुताबिक सुबह पांच बजे राहुल को गांव के कुछ लोगों ने झाड़ू मारते देखा। लेकिन करीब एक घंटे बाद बगीचे में राहुल का शव लटकता देखा, इसके चलते गांव वाले अचंभे में पड़ गए। हालांकि अभी तक गांव वालों का यही कहना है कि राहुल ने खुदकुशी की है। लेकिन किसी ने मौके पर इस घटना होते देखी भी नहीं हालांकि फांसी लगाने का कारण किसी को पता नहीं है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
सूचना मिलने पर सिकरीगंज थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह और सीओ अनिल कुमार सिंह पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने पेड़ से लटकते शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। हालांकि पुलिस को तहरीर भी दे दी गई है। लेकिन अभी तक किसी पर कोई शक की आशंका नहीं जताई गई है।
राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा इन नेताओं के नाम का कर सकती है ऐलान, आज जारी हो सकती है लिस्ट
बलरामपुर महिला अस्पताल के बाहर इलाज के लिए तड़पती रही गर्भवती, दौड़ाता रहा प्रशासन