गोरखपुर: कोटेदार की ओर से अचानक ही उठाए गए इस बड़े कदम के बाद सोच में डूबे ग्रामीण, छानबीन में जुटी पुलिस

गोरखपुर के सिकरीगंज ग्राम सभा में कोटेदार का शव बगीचे में लटका हुआ मिला। राहुल के शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। 

रजत भट्ट
गोरखपुर:
सिकरीगंज ग्राम सभा भीटहा कुंवर के वर्तमान कोटेदार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बगीचे में लटका मिला। गांव महमूदपुर निवासी 25 वर्षीय राहुल सिंह का लटकता शव मिलने से गांव में सनसनी मच गई। खबरों के अनुसार राहुल सिंह वर्तमान में ग्रामसभा भीटहा कुंवर का कोटेदार था और राहुल के पिता स्वर्गीय प्रहलाद सिंह इसी ग्रामसभा के कोटेदार थे। हालांकि कुछ समय पहले ही राहुल के पिता प्रहलाद सिंह का भी स्वर्गवास हो गया था और उनके अच्छे काम को देखते हुए कोटेदारी  का काम भी राहुल को दे दिया गया था। हालांकि गांव वालों का कहना है सब कुछ ठीक ही चल रहा था लेकिन सुबह राहुल का शव जब बगीचे में लटका मिला तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई। 

ग्रामीणों ने सुबह ही राहुल को झाड़ू लगाते देखा था
गांव वालों के मुताबिक सुबह पांच बजे राहुल को गांव के कुछ लोगों ने झाड़ू मारते देखा। लेकिन करीब एक घंटे बाद बगीचे में राहुल का शव लटकता देखा, इसके चलते गांव वाले अचंभे में पड़ गए। हालांकि अभी तक गांव वालों का यही कहना है कि राहुल ने खुदकुशी की है। लेकिन किसी ने मौके पर इस घटना होते देखी भी नहीं हालांकि फांसी लगाने का कारण किसी को पता नहीं है।

Latest Videos

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
सूचना मिलने पर सिकरीगंज थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह और सीओ अनिल कुमार सिंह पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने पेड़ से लटकते शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। हालांकि पुलिस को तहरीर भी दे दी गई है। लेकिन अभी तक किसी पर कोई शक की आशंका नहीं जताई गई है।

राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा इन नेताओं के नाम का कर सकती है ऐलान, आज जारी हो सकती है लिस्ट

बलरामपुर महिला अस्पताल के बाहर इलाज के लिए तड़पती रही गर्भवती, दौड़ाता रहा प्रशासन

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल