पांच बच्चों के साथ गंगा में कूदी मां, खुद तैरकर आ गई बाहर,बोली-मैंने बच्चों को डुबो दिया

घटना के समय बच्चों के पिता के अनुसार वह बीती रात किसी रिश्तेदार को लेकर झारखंड गए थे। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन बच्चों के पिता भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने बताया कि पत्नी मानसिक रूप से अस्वस्थ भी है। समझ में नहीं आ रहा है कि उसने ऐसा कदम कैसे उठाया। 

Ankur Shukla | Published : Apr 12, 2020 6:15 AM IST / Updated: Apr 12 2020, 12:03 PM IST

भदोही (Uttar Pradesh) । एक कलयुगी मां ने आत्महत्या की नीयत से पांच बच्चों को लेकर गंगा नदी में छलांग लगा दी। कुछ ही देर में महिला तैरकर बाहर आ गई। लेकिन, पांचों बच्चे डूब गए। इनमें तीन बच्चियां और दो बेटे हैं। ग्रामीणों के पूछने पर महिला ने कहा कि मैंने बच्चों को डुबो दिया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस बच्चों को खोजने में जुटी है। अब स्थानीय लोग भी नदी में उतर कर तलाशी अभियान में जुटे हैं। पुलिस के मुताबिक पारिवारिक समस्याओं की वजह से सम्भवतः अवसाद में आकर महिला ने यह कदम उठाया है। यह घटना गोपीगंज थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद की है।

यह है पूरा मामला
जहांगीराबाद गांव निवासी मृदुल यादव उर्फ मुन्ना की पत्नी मंजू यादव (36) अपने पांच बच्चों में शिव शंकर (6) केशव प्रसाद (3), आरती (11), सरस्वती (7) और मातेश्वरी (5) को लेकर जहांगीराबाद घाट पहुंची। उसने सभी बच्चों के साथ गंगा में छलांग लगा दी। जिसके चलते पांचों बच्चे गंगा में डूब गए, वही मंजू तैरकर बाहर आकर घाट के किनारे बैठी रही। ग्रामीणों की निगाह पड़ी तो पूछे जाने के बाद बताया कि मैने अपने पांचों बच्चों को गंगा में डुबो दिया। 

Latest Videos

जांच में ये बातें आईं सामने
घटना के समय बच्चों के पिता के अनुसार वह बीती रात किसी रिश्तेदार को लेकर झारखंड गए थे। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन बच्चों के पिता भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने बताया कि पत्नी मानसिक रूप से अस्वस्थ भी है। समझ में नहीं आ रहा है कि उसने ऐसा कदम कैसे उठाया। वहीं बच्चों की मां ने आरोप लगाया कि पति से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसने ऐसा निर्णय लिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev