
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिसे से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। चोरी के शक में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई। कुशीनगर में युवक के शरीर में खुजली वाला लेप लगाकर उसको बिजली के खंभे से बांध दिया गया। इसके बाद काइक के क्लच वायर से युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक मानसिक रूप से कमजोर है। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला तमकुहीराज इलाके का है। वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बेरहमी से खंभे में बंधे युवक की पिटाई कर रहा है।
आरोपी को पकड़ने के लिए गठित की गई टीम
तमकुहीराज थाना अध्यक्ष अश्विनी राय ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला उनकी संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम भी गठित की गई है। गोड़यिता श्रीराम गांव के कुछ लोगों ने मानसिक रूप से कमजोर युवक पर चोरी का इल्जाम लगाया था। पहले युवक को गांव के प्राथमिक स्कूल लाया गया। इसके बाद उसके पैरों में खुजली वाला पौधा मला गया और फिर बिजली के खंभे से युवक को बांध दिया गया। इस दौरान पीटे जाने पर युवक चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन लोग खड़े होकर दूर से केवल तमाशा देखते रहे।
छूटने के बाद भी घर नहीं पहुंचा पीड़ित युवक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान मौके पर काफी भीड़ भी एकत्र है। इसके बाद भी उसे बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया। घटना का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस दौरान युवक दर्द से चीख रहा है। वहीं पीटने वाला व्यक्ति इस दौरान युवक से कुछ पूछता नजर आ रहा है। पीड़ित युवक के परिजनों ने बताया कि पिटाई के बाद लोगों के कहने पर युवक को छोड़ा गया था। जिसके बाद युवक अभी तक अपने घर नहीं पहुंचा है। परिजनों ने कई जगह युवक की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि युवक के गायब होने से उसके परिजनों ने दिवाली भी नहीं मनाई। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कुशीनगर में ट्रेन के स्लीपर कोच में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, यात्रियों का आना-जाना हो गया था बंद
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।