फिल्मी अंदाज में गांजा छिपाकर ले जा रहे थे तस्कर, पुलिस को लगी भनक के बाद ऐसे हुई बरामदगी

कुशीनगर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुए है। अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गांजे को छिपाकर लिए जा रहे थे। इसे तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था। 

कुशीनगर: जनपद में फिल्मी स्टाइल में गांजे की तस्करी का मामला सामने आया हैं। यहां पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब आरोपियों की गाड़ी की तलाश की तो उसमें छुपाया गांजा बरामद हुआ। इस तरह से गांजे की बरामदगी के बाद सभी लोग चौंक गए। 

पैनल में छुपाया गया था गांजा 
प्राप्त जानकारी नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तकरीबन 51 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 9 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियों से गांजे की खेप ले जाई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने तस्करों की गाड़ी को रोक लिया। चेकिंग के दौरान पुलिस को गाड़ी से कुछ भी नहीं मिला। हालांकि दोनों आरोपियों के हाव-भाव देख और गाड़ी के दरवाजों के पैनल के असामान्य होने पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने पैनल हटाकर देखा तो बड़ी ही सफाई से गांजा छुपाया गया था। गाड़ी के चारों दरवाजों में आरोपियों ने गांजा भरा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर गांजा को जब्त किया। 

Latest Videos

बिहार ले जाई जा रही थी खेप 
गिरफ्तार हुए आरोपी प्रेम यादव और अशोक चौधरी बिहार के रहने वाले हैं। दोनों ही आरोपियों के पास से बरामद गांजे की खेप को उड़ीसा से तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस दोनों ही तस्करों से पूछताछ कर रही है। इसी के साथ गैंग के अन्य साथियों का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि तस्करों का बड़ा गैंग जुड़ा हो सकता है। 

हर पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबरः बच्चे ने स्कूल बस की खिड़की से निकाला था सिर, नतीजा- सूनी हो गई एक मां की

गाजियाबाद: मोदीनगर में छात्र की मौत के मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारियों को किया निलंबित

यूपी के लखीपुर खीरी में यह लड़की ना बन सकी दुल्हन, दूल्हे की डिमांड सुन रो रहा परिवार

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?