एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान खान को उठाया, परिजनों ने कहा-बहाने से घर में घुसे थे लोग

Published : Apr 20, 2022, 10:46 AM IST
एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान खान को उठाया, परिजनों ने कहा-बहाने से घर में घुसे थे लोग

सार

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी युवक अरमान खान को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने घर में घुसकर उठा लिया है। अरमान के पिता ने बताया कि कुछ लोग उनके घर में स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम लेने के बहाने घुसे इसके बाद वह बेटे को लेकर चले गए। 

कुशीनगर: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान खान को एसटीएफ लखनऊ की टीम उठाकर ले गई है। एसटीएफ की टीम ने युवक को कुशीनगर के पडरौना स्थित उसके आवास से हिरासत में लिया है। अरमान को एसटीएफ द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि उस पर धोखाधड़ी का आरोप लगा हुआ है। 

कार्यक्रम लेने के बहाने घर में दाखिल हुए लोग
गौरतलब है कि यूपी चुनाव से ठीक पहले पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने दलबदल कर सपा का दामन थामा था। उनके करीबी अरमान पर एसटीएफ की ओर से कार्रवाई के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। अरमान पर कुछ लोगों से धोखाधड़ी कर रुपया ऐंठने का आरोप लगा है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मामले में अरमान के पिता की ओर से  बताया गया है कि कुछ लोग पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम लेने के बहाने से घर में दाखिल हुए इसके बाद लड़के को भी साथ में लेकर गए। 

पूछताछ की बात कह लोगों को रास्ते से हटाया 
मामले को लेकर कुशीनगर पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक को हिरासत में लिए जाने के बाद पूछताछ बताते हुए लोगों से रास्ते से हटने की बात कही गई। इसके बाद टीम के लोग उसे काले रंग की स्कॉर्पियों में लेकर चले गए। जब परिजनों ने पडरौना कोतवाली जाकर पूछताछ की तो पता लगा कि उनके बेटे को हिरासत में लिया है। लोग बताते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य के संपर्क में आने के बाद ही अरमान खान की किस्मत बदली थी। वह परिवार के साथ बड़े आलीशान तरीके से रहता था। 

भाजपा नेता और उसके भाई को दबंगों ने पीटा, काफिर बता नमाज पढ़ने को लेकर भी उठाए सवाल

बीजेपी का झंडा लगी कार से शव को ठिकाने लगाने का प्रयास, पासबुक से हुई मृतक की पहचान

बीच सड़क पर फायरिंग और बमबाजी के मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी, घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा