एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान खान को उठाया, परिजनों ने कहा-बहाने से घर में घुसे थे लोग

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी युवक अरमान खान को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने घर में घुसकर उठा लिया है। अरमान के पिता ने बताया कि कुछ लोग उनके घर में स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम लेने के बहाने घुसे इसके बाद वह बेटे को लेकर चले गए। 

कुशीनगर: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान खान को एसटीएफ लखनऊ की टीम उठाकर ले गई है। एसटीएफ की टीम ने युवक को कुशीनगर के पडरौना स्थित उसके आवास से हिरासत में लिया है। अरमान को एसटीएफ द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि उस पर धोखाधड़ी का आरोप लगा हुआ है। 

कार्यक्रम लेने के बहाने घर में दाखिल हुए लोग
गौरतलब है कि यूपी चुनाव से ठीक पहले पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने दलबदल कर सपा का दामन थामा था। उनके करीबी अरमान पर एसटीएफ की ओर से कार्रवाई के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। अरमान पर कुछ लोगों से धोखाधड़ी कर रुपया ऐंठने का आरोप लगा है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मामले में अरमान के पिता की ओर से  बताया गया है कि कुछ लोग पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम लेने के बहाने से घर में दाखिल हुए इसके बाद लड़के को भी साथ में लेकर गए। 

Latest Videos

पूछताछ की बात कह लोगों को रास्ते से हटाया 
मामले को लेकर कुशीनगर पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक को हिरासत में लिए जाने के बाद पूछताछ बताते हुए लोगों से रास्ते से हटने की बात कही गई। इसके बाद टीम के लोग उसे काले रंग की स्कॉर्पियों में लेकर चले गए। जब परिजनों ने पडरौना कोतवाली जाकर पूछताछ की तो पता लगा कि उनके बेटे को हिरासत में लिया है। लोग बताते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य के संपर्क में आने के बाद ही अरमान खान की किस्मत बदली थी। वह परिवार के साथ बड़े आलीशान तरीके से रहता था। 

भाजपा नेता और उसके भाई को दबंगों ने पीटा, काफिर बता नमाज पढ़ने को लेकर भी उठाए सवाल

बीजेपी का झंडा लगी कार से शव को ठिकाने लगाने का प्रयास, पासबुक से हुई मृतक की पहचान

बीच सड़क पर फायरिंग और बमबाजी के मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी, घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच