कुशीनगर में ट्रेन के स्लीपर कोच में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, यात्रियों का आना-जाना हो गया था बंद

यूपी के कुशीनगर के रेलवे स्टेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग ट्रेन के स्लीपर कोच में यात्रियों को रोककर नमाज पढ़ रहे है। इसके वायरल होने के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे है। 

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के जिले कुशीनगर के रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो रहा है। यात्रा के दौरान ट्रेन के स्लीपर कोच के गलियारे में कुछ लोग नमाज पढ़ रहे है। वीडियो शहर के खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी सत्याग्रह एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15273) का बताया जा रहा है। नमाज पढ़ने वाले लोग कौन और कहां के रहने वाले हैं, इस बात का पता नहीं चल पाया है। रेलवे सुरक्षा बल वीडियो की जांच कराने की बात कह रहा है और मामले की जांच शुरू हो गई है।

सोशल मीडिया में 28 सेंकड का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल गुरुवार की दोपहर खड्डा रेलवे स्टेशन पर कप्तानगंज की ओर जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस खड़ी थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नमाज पढ़ने वाले लोग ट्रेन के स्लीपर बोगी में चद्दर बिछाकर नमाज पढ़ रहे हैं। इस दौरान गलियारे से अन्य यात्रियों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ का एक व्यक्ति, जो बर्थ पर बैठा हुआ है, आने-जाने वालों को हाथ से रुकने का इशारा कर रहा है। रास्ता अवरुद्ध होने की वजह से कुछ यात्री किनारे खड़े रहे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 28 सेंकड का है। वायरल होने के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहे है जैसे- लोगों का रास्ता रोककर कब्जा करके नमाज पढ़ी जा रही है? ट्रेन में इस तरह नमाज पढ़ना सही है या गलत? 

Latest Videos

कोच के गलियारे में नमाज पढ़ना बिल्कुल गलत
स्लीपर के कोच में कुछ लोगों के द्वारा नमाज पढ़ने पर यात्रियों को आने जाने में असुविधा हुई और अन्य लोगों को नमाज खत्म होने का इंतजार करना पड़ा। इसको लेकर क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य और पूर्व विधायक दीपलाल भारती का कहना है कि वीडियो गुरुवार की दोपहर खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी सत्याग्रह एक्सप्रेस का है। इस वीडियो को खुद बनाया और जीआरपी को भेजा। मैं इसी ट्रेन से खड्डा से कप्तानगंज जा रहा था। कोच में चढ़ा तो यह नजारा देखने को मिला फिर उतरकर दूसरे कोच में जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि कोच के गलियारे में नमाज पढ़ना पूरी तरह गलत है। आगे कहते है कि आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।

साक्ष्यों के आधार पर पुलिस करेगी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज समय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर एसपी रेलवे डॉ अवधेश सिंह का कहना है कि ट्रेन में नमाज पढ़ने के मामले की जानकारी नहीं है। उस वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी, अगर किसी प्रकार की तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि साक्ष्यों के आधार पर राजकीय रेलवे पुलिस कार्रवाई करेगी। 

नो एंट्री जोन में ट्रक लाने पर ड्राइवर और ट्रैफिक पुलिस में जमकर हुई मारपीट, चालक ने सिपाही पर लगाए गंभीर आरोप

अयोध्या दीपोत्सव को और भी भव्य बनाएंगी ये 16 झांकियां, 22 अक्टूबर को तैयार हो जाएगी रामनगरी

रामनगरी में छठे दीपोत्सव की तैयारियां हुई शुरू, जानिए 16 लाख दीपकों को जलाने के साथ और क्या होगा खास

8 देश 120 कलाकार और 20 हजार वालटिंयर एक दिन में लगाएंगे 17 लाख दीये, 23 को दुनिया देखेगी अयोध्या का दीपोत्सव

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'