कुशीनगर: बारात में डांसर के साथ नाचने से मना करने पर युवक ने मचाया उत्पात, विरोध करने पर दिखाई दबंगाई

Published : Jul 03, 2022, 09:45 AM ISTUpdated : Jul 03, 2022, 09:48 AM IST
कुशीनगर: बारात में डांसर के साथ नाचने से मना करने पर युवक ने मचाया उत्पात, विरोध करने पर दिखाई दबंगाई

सार

कुशीनगर में एक बारात में पिकअप पर आर्केस्ट्रा डांस हो रहा था। लेकिन एक युवक नर्तकी के साथ डांस करना चाहता था लेकिन संचालक व अन्य लोगों के मना करने पर उसने तमंचा निकाल लिया। इतना ही नहीं युवक ने नर्तकी के साथ बदसलूकी की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए।

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की दोबारा वापसी के बाद एक तरफ अपराधियों में खौफ बैठ रहा तो वहीं दूसरी ओर दबंगई दिखाने से पीछे नहीं हटते। राज्य में दोबारा वापसी के बाद से कई अपराधियों में थाने में पहुंचकर अपराध न करने की कसम खाई और खुद को पुलिस के हवाले किया। लेकिन अभी भी प्रदेश में कुछ अपराधी ऐसे है कि उनको इस तरह से समझाई बात समझ नहीं आती। सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ एक अलग ही तरीका खोजना होगा ताकि अपनी दबंगाई कम दिखाए। इसी कड़ी में राज्य के कुशीनगर जिले में नर्तकी के साथ नाचने से मना करने पर युवक ने उत्पात मचाया।

युवक ने नर्तकी के साथ की बदसलूकी 
जानकारी के अनुसार जिले के पटहेरवा थानाक्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात बारात थी। जिसमें नर्तकी का डांस हो रहा था। इसी बारात में नर्तकी के साथ नाचने से मना करने पर एक युवक ने उत्पात मचाया। इतना ही नहीं पिकअप पर चढ़कर उसने नर्तकी से बदसलूकी भी की। लोगों ने इसका विरोध किया तो तमंचा निकालकर लहराने लगा। दबंगाई दिखाते हुए वह नर्तकी के साथ डांस करना चाहता था। लेकिन आर्केस्ट्रा संचालक ने इसका विरोध किया तो तमंचा दिखाकर डराने लगा। आर्केस्ट्रा संचालक समेत वहां पर मौजूद लोगों ने विरोध भी किया लेकिन युवक रूका नहीं।

संचालक समेत लोगों ने भी किया विरोध
युवक पर आरोप है कि उसने नर्तकी के साथ बदसलूकी के साथ-साथ उसके कपड़े भी फाड़ दिए। आर्केस्ट्रा संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। दरअसल पटहेरवा थानाक्षेत्र के गंगुआ मठिया गांव में एक बारात आई थी। पिकअप पर आर्केस्ट्रा डांस चल रहा था। आसपास गांव के कुछ युवक पिकअप पर चढ़कर डांस करने लगे। इसी दौरान एक युवक ने नर्तकी के साथ बदसलूकी शुरू की। संचालक ने विरोध किया तो एक अन्य युवक आ गया। वह तमंचा लहराने लगा। इतना ही नहीं वहां पर मौजूद लोगों ने भी विरोध जताया तो युवक भाग गए। इस संबंध में चौकी इंचार्ज समउर प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में हैं। तमंचा लहराने वाले युवक की तलाश की जा रही है।

संतकबीरनगर: महिला होमागार्ड से दुष्कर्म के आरोप में सिपाही पर FIR, पीड़िता ने पुलिसकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप

उन्नाव में मामूली विवाद को लेकर युवक ने मारी गोली, धारदार हथियार से हमला कर हुआ फरार, जांच में जुटी पुलिस

आगरा में नवजात बच्ची के शव को लेकर पिता ने SSP से लगाई मदद की गुहार, जानिए पूरा मामला

शाहजहांपुर में खाना बनाने के दौरान बड़ा हादसा, गैस सिलेंडर लीक होने से 3 महिलाओं की मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!