लखीमपुर: 11 साल के बच्चे ने अपनी ही किडनैपिंग की बनाई योजना, वजह जानकर पुलिस समेत परिजन भी रह गए दंग

यूपी के लखीमपुर में 11 साल के मासूम ने पढ़ाई से बचने के लिए एक ऐसी तरकीब निकाली जिसे जानकर परिवार और पुलिस के होश उड़ गए। दरअसल बच्चे ने पढ़ाई से बचने के लिए खुद अपनी किडनैपिंग की योजना बना ली। 

लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चौथी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने परीक्षा से बचने के लिए ऐसी जुगत लगाई जिसे जानकर पुलिस और छात्र के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं जहां पर बच्चे पढ़ाई या स्कूल से बचने के लिए कई खतरनाक कदम उठा चुके हैं। हाल ही में गाजियाबाद में एक छात्र ने पढ़ाई से बचने के लिए अपने ही दोस्त का मर्डर कर दिया था। इसी कड़ी में लखीमपुर के रुकुंदीपु इलाके में रहने वाला 11 साल का शिवांक ने भी स्कूल और परीक्षा से बचने के लिए एक खतरनाक योजना बना डाली।

शिवांक ने खुद के किडनैपिंग की बनाई साजिश
शिवांक सरदार पटेल स्कूल में पढ़ता है। रोज की तरह वह घटना वाले दिन भी स्कूल के लिए साइकिल से निकला था। जिसके बाद वह स्कूल नहीं पहुंचा। छात्र के पिता ने बच्चे के गायब होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को बच्चे के गायब होने की जानकारी मिलते ही छात्र को ढूंढने के लिए कई टीमें लगा दी गई। बच्चों के गायब और चोरी होने की घटनाओं को लेकर पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है। पुलिस को पश्चिम गोला रोड़ पर टोलगेट के पास उसकी साइकिल और बैग पड़ा मिला। ऐसे में पुलिस ने गायब बच्चे को ढूंढने के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली। 

Latest Videos

पढ़ाई से बचने के लिए उठाया ऐसा कदम
कई घंटो की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने शिवांक को पुराना गांव के पास जंगल की झाड़ियों से सकुशल बरामद किया। शिवांक ने पुलिस को बताया कि उसे किसी ने भी किडनैप नहीं किया था। बल्कि उसने खुद अपनी ही केडनैपिंग की साजिश रची थी। उसने बताया कि वह पढ़ाई नहीं करना चाहता है। लेकिन उसके माता-पिता उस पर पढ़ाई करने का दबाव बनाते हैं। जिससे तंग आकर उसने परीक्षा और पढ़ाई से बचने के लिए खुद को किडनैप करने की साजिश की थी। पुलिस ने बच्चे को सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया है।

लखीमपुर में घर में सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, बहु ने ससुर के लिए उठाया बड़ा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस