अखिलेश यादव का गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव पर बड़ा आरोप, कहा- जाति विशेष पुलिसकर्मियों को दी जा रही जबरन छुट्टी

यूपी के लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनावों से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जाति विशेष पुलिसकर्मियों को जबरन छुट्टी पर भेजा जा रहा है।

लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनावों से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भजपा सरकार पर बड़ा हमला किया है। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि क्षेत्र में यादव सरनेम वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर जबरन छुट्टी पर भेजा जा रहा है। इससे पहले आजम खान को हुई सजा पर भी अखिलेश यादव सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकारी कर्मचारी भाजपा प्रत्याशी की चुनावी सभाओं में हिस्सा ले रहे हैं।

भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गोला सीट पर उपचुनाव में समाजवादी प्रत्याशी को धारा 110 की नोटिस देना निष्पक्ष चुनाव की मर्यादा के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के 40 मंत्री तो अपनी सुरक्षा के साथ क्षेत्र में मौजूद हैं। लेकिन वह आतंक फैला रहे हैं। रविवार को जारी बयान में सपा अध्यक्ष ने कहा कि भय और प्रलोभन देकर भाजपा नेता मतदान को प्रभावित करने की चाले चल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब भाजपाई उपचुनाव में जिस तरह के हालात बना रहे हैं। उससे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव किस तरह हो पाएंगे। साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयुक्त को फौरन इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। 

Latest Videos

जाति विशेष पुलिसकर्मियों को दी जा रही जबरन छुट्टी- अखिलेश
इसके अलावा निर्वाचन आयुक्त आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों पर केस दर्ज करे। बता दें कि समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया है कि भाजपा सरकार लखीमपुर गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। भाजपा सरकार पारदर्शी तरीके से चुनाव नहीं जीत सकती, इसलिए वह अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले सुनियोजित तरीके से एक जाति विशेष के पुलिस कर्मियों को लंबी छुट्टी पर भेजने की घटना की कड़ी निंदा की है।

लखीमपुर: शारदा नदी का किनारा फटने से मिट्टी के ढेर में दबी 5 लड़कियां, 2 की मौत, दर्दनाक मंजर देख मचा कोहराम

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde