तिकुनिया कांड के अहम गवाह और भाकियू जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

Published : Jun 01, 2022, 08:58 AM IST
तिकुनिया कांड के अहम गवाह और भाकियू जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

सार

तिकुनिया कांड के गवाह और भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। यह हमला उस दौरान हुआ जब वह लखीमपुर से गोला जा रहे थे। बाइक सवार बदमाशों ने उन पर कई राउंड फायरिंग की। 

लखीमपुर खीरी: तिकुनिया कांड के अहम गवाह औऱ भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह पर हमले का मामला सामने आया। दिलबाग सिंह पर दो बादमाशों ने उस दौरान फायरिंग की जब वह कार से कई जा रहे थे। हालांकि बाइक सवार बदमाशों के इस हमले से वह बाल-बाल बच गए। मामले को लेकर उनके द्वारा पुलिस से शिकायत की गई है। हालांकि इस घटना को लेकर किसी पर भी शक नहीं जाहिर किया गया है। घटना के पीछे कौन लोग थे इसकी पड़ताल पुलिस की ओर से की जा रही है। 

बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलाबग सिंह लखीमपुर से गोला जा रहे थे। इसी बीच उन पर तकरीबन 10 बजे के आसपास अलीगंज के पास यह हमला हुआ। बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार पर फायरिंग की। दिलबाग की ओऱ से बताया गया कि उनकी कार पर तकरीबन तीन राउंड फायरिंग की गई। हालांकि गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गए। बाइक सवार हमलावर इस तरह से उनकी गाड़ी को निशाना बनाने के बाद असफल होने पर वहां से फरार हो गए। 

मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस

इस मामले को लेकर गोला कोतवाली में एक तहरीर भी दी गई है। इस तहरीर में किसी के भी खिलाफ शक जाहिर नहीं किया गया है। मामले को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी हई है। वहीं जिलाध्यक्ष पर हुए हमले के बाद किसानों में भी नाराजगी देखी जा रही है। तिकुनिया काण्ड के अहम गवाह दिलबाग सिंह पर हमला होने की जानकारी मिलने के बाद संगठन से जुड़े कई लोग भी वहां पर पहुंचे। मामले में पुलिस को तहरीर देकर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। घटना के बाद जिलाध्यक्ष सहयोगियों के साथ वापस रवाना हो गए। 

आज फिर इतिहास रच रही है अयोध्या, गर्भगृह निर्माण के शुभारंभ के साथ सीएम योगी को प्राप्त हो रहा एक और सौभाग्य

अलीगढ़: एक माह की छुट्टी पर भेजे गए कॉलेज कैंपस में नमाज पढ़ने वाले प्रोफेसर, छात्र नेता ने कही गई थी बड़ी बात

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए