लखीमपुर खीरी हिंसा केस: जमानत अर्जी पर टली सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट से आशीष मिश्रा को नहीं मिली राहत

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को फिलहाल जमानत नहीं मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 20 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है। 

लखीमपुर खीरी: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की मुश्किले खत्म होती दिखाई नहीं दे रही है। फिलहाल उन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल सकी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए 19 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि आशीष मिश्रा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की जमानत रद्द करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इसी को लेकर सुनवाई वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्थगित किया गया है।

'मुकदमे में लगेगा लंबा समय, 208 गवाहों के होंगे बयान'
आपको बता दें कि सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने जानकारी दी कि सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए जा चुके हैं। इस मामले को लेकर पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने एडिशनल जज से सवाल किया था कि लखीमपुर मामले में ट्रायल में कितना समय लगेगा। इसके जवाब में जानकारी दी गई कि न्यायाधीश लखीमपुर खीरी की रिपोर्ट कहती है कि मुकदमें को पूरा होने में तकरीबन 5 साल लगेंगे। इस मामले में 208 गवाह हैं। इस मामले मे 171 दस्तावेज है और 27 फोरेंसिक रिपोर्ट भी हैं।

Latest Videos

अगली सुनवाई तक जेल में ही होगा रहना
पिछली सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने यह भी सवाल किया था कि 1 साल से अधिक समय हो चुका है। आरोपी जेल अभी भी जेल में है, यह मुकदमा लंबा चलने की उम्मीद है। ऐसे में आरोपी को हमेशा जेल में नहीं बंद रखा जा सकता है। इसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया था कि केस की पूरी सुनवाई में कितना समय लगेगा। इसके बाद आशीष के लिए पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए तुरंत जमानत की मांग की थी। हालांकि इस मामले में सुनवाई को फिलहाल कोर्ट की ओऱ से टाल दिया गया है। आशीष को जमानत मिलेगा या नहीं और जमानत कब मिलेगी इसको लेकर अब अगली सुनवाई के बाद ही कुछ भी स्पष्ट हो सकेगा। 

रायबरेली: चाय की गुमटी पर खड़े लोगों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा, 4 की हुई मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड