
ललितपुर: एक बार फिर मानवता की शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। अब यहां पर एक 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाला युवक उसी गांव का रहने वाला है। मामले में पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पीड़ित बच्ची का मेडिकल भी करवाया गया है। उसका इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस के अनुसार मामले में गहनता से जांच की जा रही है।
जंगल में ले जाकर वारदात को दिया अंजाम
गांव का ही एक युवक बच्ची को बहला-फुसलाकर जंगल में ले गया। जहां बच्ची के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद आरोपी बच्ची को वहीं छोड़कर फरार भी हो गया। बच्ची बदहवास हाल में परिजनों के पास पहुंची और पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश कुमार ने जानकारी दी कि वारदात 23 मई की शाम की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी के साथ बच्ची का मेडिकल करवाया जा रहा है। पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि बच्ची का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मामले के सामने आने के साथ ही तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। संभावित इलाकों पर छापेमारी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गोरखपुर में हाईटेक हुई ट्रैफिक व्यवस्था, जानिए ITMS की इन तैयारियों का कितना पड़ेगा असर
आगरा में दोनों चरफ से चली गोलियां, पुलिस ने चार बदमाशों को धर दबोचा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।