दोपहर 3 बजे तक 48.24 फीसदी हुआ मतदान, जानिए यूपी चुनाव से संबंधित बड़े अपडेट

यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। पहले चरण में 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच पोलिंग बूथों पर मतदान को लेकर लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है। 

लखनऊ: यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 10 फरवरी को जारी है। पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस दौरान मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।

आइए जानते हैं कि मतदान से जुड़े कई बड़े अपडेट्स

Latest Videos

* दोपहर 3 बजे तक शामली में हुआ 53.13 फीसदी मतदान

* दोपहर 3 बजे तक मुजफ्फरनगर में हुआ 52.33 फीसदी मतदान

* दोपहर 3 बजे तक मेरठ में हुआ 47.86 फीसदी मतदान

* दोपहर 3 बजे तक बागपत में हुआ 50.21 फीसदी मतदान

* दोपहर 3 बजे तक गाजियाबाद में हुआ 44.88 फीसदी मतदान

* दोपहर 3 बजे तक हापुड़ में हुआ 51.67 फीसदी मतदान

* दोपहर 3 बजे तक गौतमबुद्धनगर में हुआ 48.29 फीसदी मतदान

* दोपहर 3 बजे तक बुलंदशहर में हुआ 50.81 फीसदी मतदान

* दोपहर 3 बजे तक अलीगढ़ में हुआ 45.89 फीसदी मतदान

* दोपहर 3 बजे तक मथुरा में हुआ 49.17 फीसदी मतदान

* दोपहर 3 बजे तक आगरा में हुआ 47.53 फीसदी मतदान

* शामली से लोकदल प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प और मारपीट

* मेरठ के भावनपुर थाना अंतर्गत लूबक्सर गांव से साइकिल पर वोट अपील का मामला सामने आया। यह वोट अपील मस्जिद के लाउडस्पीकर से की गई। जिसके बाद इस घटना को लेकर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में आरोप फरार है।

* बागपत से बीजेपी सांसद डॉ सत्यपाल सिंह अपने पैतृक गंव बसौली पहुंचे। उन्होंने अपनी पत्नी, बेटे और बेटी चारु प्रज्ञा के साथ मतदान किया। बसौली गंव में हरिजन चौपाल में बने बूथ नंबर 157 पर उन्होंने वोटिंग की।

* मथुरा में देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने परिवार के संग मतदान किया। कृष्णा नगर के श्री कृष्ण कन्या प्राथमिक पाठशाला में उन्होंने वोटिंग की। वहीं जयंत चौधरी की पत्नी चारु चौधरी ने भी सरला देवी पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया।

 

* हापुड में 11 बजे तक मतदान की स्तिथि पर नजर डालें तो धौलाना 22.5%, हापुड़ 22.4% और गढ़ 23.5% मतदान हुआ है। ओवरऑल जनपद में कुल 22.8 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं बुलंदशहर में 21.62% और अलीगढ़ में 17.91% मतदान हुआ है जबकि बागपत में 22.77 % और मथुरा में 20.01% और मेरठ में 17 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

* जयंत चौधरी की पत्नी चारू ने डाला वोट। जयंत बिजनौर में रैली की वजह से नहीं कर पाएंगे मतदान। 

 

* पहले चरण की लोकतंत्र की सबसे खूबसूरत तस्वीर मथुरा से सामने आई। यहां शादी के बाद दूल्हा सीधे मतदान केंद्र पहुंचा और वोट डाला। उसने लोगों से वोट करने की अपील की।

* मेरठ से ही लोकतंत्र की एक और खूबसूरत तस्वीर सामने आई जहां 101 साल की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया। इसी के साथ लोगों से अपील की, कि वह भी घरों से निकलकर मतदान करें। 

 

* मथुरा के चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज में दर्जनों वोटरों के वोटर लिस्ट से नाम गायब हो गए हैं। वोट न डाल पाने से मतदाता काफी नाराज हो गए हैं। गठबंधन प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल मौके पर पहुंचे हैं। तहसीलदार सदर ने इस पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।

* मथुरा की मांट विधानसभा के गांव नगला सपेरा के ग्रामीण आखिराकार एसडीएम के समझाने पर मान गए हैं। ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था। आरक्षण की मांग को लेकर वे नाराज थे। जिला अधिकारी को बुलाने पर अड़े थे। अब ग्रामीण वोट डालने के लिए निकल रहे हैं।

*मेरठ में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने वोट डाला। इस दौरान हिजाब मुद्दे पर पूछे जाने पर वे भड़क गए। 

* गाजियाबाद में भाजपा सांसद जनरल वीके सिंह ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का सिर्फ एक मुद्दा है कि किस पार्टी ने सुशासन दिया। पहले की सरकार के कार्यकाल और भाजपा के कार्यकाल में फर्क साफ है। हमें विपक्ष के गठबंधन से कोई परेशानी नहीं है।

* भाजपा सांसद भोला सिंह ने बुलंदशहर में मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट किया। 

*कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने भी वोट डाला। उन्होंने अपने पैतृक गांव संचौली में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की।

* केंद्रीय मंत्री एस. पी. सिंह बघेल ने आगरा की दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। उन्होंने कहा, “भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है। लोगों से भी कहना चाहता हूँ कि ज़्यादा-से-ज़्यादा वोट करें और फिर से भाजपा की सरकार बनाएं।”

* उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और आगरा ग्रामीण से बीजेपी प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य ने वोट डाला। उन्होंने सदर स्थित गोपी चंद्र शिवहरे मतदान केंद्र पर मतदान किया। मतदान केंद्र के बाह आते ही उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर जनता बीजेपी के साथ है। आगरा में 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत होगी।

* उत्तर प्रदेश के मंत्री और मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार श्रीकांत शर्मा ने पहले चरण के मतदान के लिए गोवर्धन मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने की अपील की और विश्वास जताया कि जनता का आशीर्वाद उनकी पार्टी को ही मिलेगा।

 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Inside Story: यूपी चुनाव में जीत हासिल करने को सपा के गढ़ में PM मोदी की रैली, कमल खिलाने की तैयारी

UP Chunav 2022: पहले चरण के यूपी चुनाव में 11 जिलों की विधानसभाओं की पूरी लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar