सदन में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा- नए बजट की क्या जरुरत, पुराना तो खर्च नहीं कर पाई सरकार

सपा नेता चौधरी ने आगे कहा कि सरकार ने युवाओं को लैपटॉप- टैबलेट देने की घोषणा कर दी, लेकिन अभी टेंडर ही नहीं हुआ है। असलियत ये है ये लोग ढोल पीट रहे हैं। युवा मूर्ख नही हैं। इस बार जवाब देंगे,अब लालच नहीं चलेगा। 2014 में लालच, 2017 में लालच, 2019 में लालच लेकिन 2022 में खदेड़ा होगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी (Ram Govind Chaudhary) ने अपने भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री योगी (Yogi Adityanath) ने एक बार भी इस बजट पर नहीं बोला। पिछला बजट ही सरकार नहीं खर्च कर पाई, ऐसे में नए बजट की क्या आवश्कता थी? कहीं चुनाव में तो ये पैसा खर्च नहीं होने वाला है। सरकार जनता के धन का दुरुपयोग कर रही है। पिछले पांच सालों से मुख्यमंत्री एक ही भाषण दे रहे हैं। कोरोना को लेकर दूसरे देशों से तुलना कर रहे हैं। कफन चोर है ये सरकार।

सपा नेता चौधरी ने आगे कहा कि सरकार ने युवाओं को लैपटॉप- टैबलेट देने की घोषणा कर दी, लेकिन अभी टेंडर ही नहीं हुआ है। असलियत ये है ये लोग ढोल पीट रहे हैं। युवा मूर्ख नही हैं। इस बार जवाब देंगे,अब लालच नहीं चलेगा। 2014 में लालच, 2017 में लालच, 2019 में लालच लेकिन 2022 में खदेड़ा होगा।

Latest Videos

सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के बाहर काले गुब्बारे उड़ाए। कांग्रेसी सदस्यों ने केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग की। कार्यमंत्रणा की बैठक में इस शीतकालीन सत्र को तीन दिन तक चलाने की सहमति बनी थी, लिहाजा आज विधानसभा शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन हो सकता है।

सीएम ने दी विपक्ष को शुभकामनाएं

विधानसभा सत्र के आखिरी दिन सीएम योगी आदित्यनाथ सदन में अलग अंदाज में नजर आए। उन्होंने विपक्षियों को भी शुभकामनाएं दी लेकिन यह भी जोड़ दिया कि वापस आकर आप जहां बैठे हैं, वहीं बैठें और हम जहां बैठे हैं वहीं रहें।

इससे पहले गुरुवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 8479.53 करोड़ रुपए का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया था। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के चार महीनों के लिए 1,68,903.23 करोड़ रुपए का लेखानुदान भी विधानसभा में पेश किया था।

सदन में CM योगी का विपक्ष पर हल्लाबोल, यूपी की अर्थव्यवस्था पर कही ये बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara