
नोएडा: गौतमबुद्धनगर जनपद के दादरी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक गांव के तालाब के पास से कथित गोवंश के अवशेष मिले हैं। पुलिस उपाधीक्षक (दादरी) सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस को सुबह दादरी थाने के मायचा गांव में तालाब किनारे कथित गोवंश का अवशेष पड़े होने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ने इस मामले में पुलिस ने गो-वध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।