
बुलंदशहर (Uttar Pradesh)। छिपकली गिरा हुआ दूध पीने से दो बहनों की हालत खराब हो गई। परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने एक बहन की मौत हो गई, जबकि दूसरी बहन का उपचार चल रहा है। बता दें कि बेटे को दूध देने जा रही मां को छिपकली गिरने की जानकारी हुई। यह घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के खानपुर में गुरुवार की देर रात की हुई।
दूध में इस तरह गिरी छिपकली
खानपुर में निवासी यतेंद्र की पुत्री योगिता (19) बीएससी की छात्रा है। उसकी छोटी बहन भारती (15) नौवीं क्लास की छात्रा थी। गुरुवार शाम गैस पर दूध गर्म हो रहा था। किसी समय उसमें छिपकली गिर गई। दूध ठंडा होने पर दोनों बहनों ने दूध पिया।
इस तरह हुई जानकारी
मां ने बेटे को दूध पिलाने के लिए गिलास में दूध भरा तो दूध के साथ छिपकली आ गई। जब पता लगा कि दोनों बहनों ने दूध पी लिया तो आनन-फानन में उनको नोएडा के शारदा हॉस्पिटल में ले गए।
बड़ी बहन का चल रहा ईलाज
अस्पताल में ईलाज के दौरान देर रात भारती की मौत हो गई, जबकि योगिता का ईलाज चल रहा है। पुलिस का कहना कि अभी उनके पास ऐसी कोई जानकारी है। वहीं, परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
(प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।