नए तरीके से लागू होगा लॉकडाउन, इन शर्तों के साथ मिल सकती है छूट

हो सकता है यूपी में लॉकडाउन 4 के दौरान ज्यादा छूट न मिले। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक टीवी न्यूज चैनल से बात करते हुए संकेत दिइसके पीछे का तर्क देते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में बहुत सारे लोग बाहर से आए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 17, 2020 11:36 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । अधिकारियों और मंत्रियों से राय लेने के बाद यूपी सरकार की ओर से लॉकडाउन 4 में छूट का प्रस्ताव बनाकर पहले ही केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है। कहा जा रहा है कि यूपी में कुछ शर्तों के साथ चुनिंदा छूट दी जा सकती है। लेकिन, जिन शहरों में सबसे ज्यादा कोरोना का असर है वहां कोई छूट नहीं मिलने वाली है। इसमें मेरठ और आगरा का नाम सबसे ऊपर है।

सूत्रों के मुताबिक प्रस्ताव में ये कहा गया 
- लॉकडाउन जारी रहे लेकिन शर्तों के साथ छूट मिले।
- आर्थिक गतिविधि शुरू होने का रोडमैप तैयार किया जाए।
-हॉटस्पॉट के बाहर की दुकानें खुलें। 
- मिठाई की दकानों से हो होम डिलीवरी।
- मॉल ,सिनेमाघर स्कूल रहे बंद रहे।  
- जरूरी चीजों के अलावा अन्य दुकानें भी खुले।

Latest Videos

ज्यादा नहीं मिलेगी छूट
हो सकता है यूपी में लॉकडाउन 4 के दौरान ज्यादा छूट न मिले। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक टीवी न्यूज चैनल से बात करते हुए संकेत दिइसके पीछे का तर्क देते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में बहुत सारे लोग बाहर से आए हैं। यह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण समय है। हम नहीं चाहते कि कम्युनिटी स्प्रेडिंग हो। भीड़भाड़ वाले प्रतिष्ठानों को न खोलने का संकेत दिया। जिसके अनुसार एरिया वाले प्रतिष्ठानों को अभी हम खोल दें, ऐसा मुझे नहीं लगता। मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने श्रमिक लोग आये हैं, यह हमारे अपने हैं, हमारी ताकत है। इसमें किसी का भी अनादर न हो।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut