लोहिया संस्थान के डॉक्टर का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, घर में पड़ा था शव, पास मिले कई इंजेक्शन

लखनऊ के थाना गाजीपुर अंतर्गत क्षेत्र में एक डॉक्टर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में पड़ा मिला। शव मिलने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2023 9:11 AM IST

लखनऊ: लोहिया अस्पताल के डॉक्टर अमित नायक का गुरुवार देर रात संदिग्ध हालत में घर में शव मिला। पुलिस ने इंदिरानगर सेक्टर 14 में स्थित घर से उनके कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस को शव के पास ही कई इंजेक्शन पड़े हुए मिले।

घर में बेड पर पड़ा हुआ था शव, फोन कर पुलिस को दी गई जानकारी
ईएमओ डॉ. राहुल ने जानकारी दी कि अमित नायक एमबीबीएस एनेस्थीसिया पीजी प्रथम वर्ष (जेआर-1) के छात्र थे। अमित के घर में पिता के साथ ही बहन रिंकू नायक, अंजुला नायक और भाई अभय नायक हैं। अमित नायक के सीनियर डॉ. दीपक दीक्षित (जेआर-3) ने इमरजेंसी ड्यूटी के लिए अमित को लगभग साढ़े छह बजे फोन किया लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था। इसके बाद उन्होंने कंसल्टेंट इंचार्ज दीपक को इस बारे में जानकारी साझा की। अनहोनी की आशंका में ही अमित के आवास और उनके संबंधियों से भी पता करने का प्रयास किया गया। हालांकि कोई भी जानकारी न मिलने पर डॉ. शुभेंदु और अन्य दो डॉ. शोएब और डॉ. अनिल मौके पर पहुंचे। काफी देर तक दरवाजा पीटने पर भी कोई रिस्पांस न मिलने पर उन्होंने हथौड़ी से दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसे। इसके बाद उन्होंने बेड पर अमित का शव पड़ा हुआ देखा। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

Latest Videos

पुलिस ने कहा-पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
इसके बाद अमित को एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया। जहां ईसीजी और अन्य जांच से पता चला की उसकी मृत्यु हो चुकी है। मामले को लेकर इंस्पेक्टर गाजीपुर सुनील कुमार सिंह ने जानकारी दी कि गोरखपुर चौरिया गगहा के रहने वाले हेमचंद्र का बेटे अमित कुमार का शव गुरुवार की देर रात घर में पाया गया। उनका मोबाइल फोन बंद था और उनके शव के पास ही इंजेक्शन भी पड़े हुए थे। मामले को लेकर परिजनों को सूचना दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की गई। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma