
निर्मल राजपूत
मथुरा: यूपी के मथुरा में भगवान भोलेनाथ भी नगर निगम के कर (टैक्स) के दायरे में आ गए हैं। श्रावण मास में भक्त भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हुए गंगाजल और भेंट का चढ़ावा चढ़ा रहे हैं। भोलेनाथ की आमदनी का लाभ उठाते हुए नगर निगम ने शिव मंदिर पर बकाया 1500 की राशि के लिए नोटिस जारी कर दिया है। मंदिर को यह रकम जमा कराने के निर्देश दिए हैं। इससे क्षेत्रीय जनता में शिव मंदिर पर जारी हुए नोटिस को लेकर हलचल मची हुई है। नगर निगम की कार्यशैली जनता में चर्चा का विषय बनी हुई है।
बकाया रकम को जमा कराने का नोटिस
बता दें कि शहर के जमुनापार स्थित लक्ष्मी नगर के वार्ड नंबर 13 के तिवारी पुरम में बना सार्वजनिक शिव मंदिर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। शिव मंदिर के चर्चाओं में आने की वजह है नगर निगम द्वारा जारी किए गए हाउस टैक्स और वाटर टैक्स की नोटिस। नगर निगम ने हाउस टैक्स और वाटर टैक्स की बकाया रकम 1500 रुपए को हाउस टैक्स कार्यालय में जमा कराने का नोटिस दिया है।
उपहास का विषय बनी नगर निगम की कार्यप्रणाली
भोले नाथ के मंदिर पर नगर निगम द्वारा जारी किए गए नोटिस में उक्त टैक्स की रकम को शीघ्र ही निगम कार्यालय में जमा कराने को कहा है। सार्वजनिक मंदिर जिसकी ना कोई आमदनी के स्रोत हैं और ना ही कोई चढ़ावा आता है। शिव मंदिर पर ना ही कोई जिम्मेदार व्यक्ति कार्यरत है। ऐसे में भगवान भोलेनाथ कर की रकम को जमा कराने आएंगे। नगर निगम की है कार्यप्रणाली उपहास चर्चा का विषय बनी है। नगर निगम द्वारा दिया गया नोटिस सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है जब इस संबंध में निगम के अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो उनका फोन नहीं उठा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।